Print this page

दिवाली सेल में छोटे शहरों की छलांग, ऑनलाइन खरीदारी में तोड़ा बड़ा शहरों का रिकॉर्ड

 

व्यापार: ऑनलाइन शॉपिंग सिर्फ मैट्रो सिटीज तक सिमटकर नहीं रह गई है. अब छोट शहरों में भी इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है. खासका टीयर 2 और टियर 3 शहरों में. इसकी बानगी इस बार दिवाली फेस्टिव सीजन में देखने को मिली. एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार ऑनलाइन ऑर्डर्स सबसे ज्यादा टियर 2 और टियर 3 शहरों से देखने काे मिले हैं. इसका मतलब है ई-शॉपिंग के मामले में छोटे शहरों ने मैट्रो​ सिटीज तक को पीछे छोड़ दिया है. इस बार छोटे शहरों से जमकर ई-शॉपिंग की गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस रिपोर्ट में ये बात निकलकर सामने आई है.

छोटे शहरों ने मारी बाजी
इस साल, भारत की ऑनलाइन दिवाली शॉपिंग नॉन मैट्रो सिटीज से ज्यादा देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि इन सिटीज से कुल ऑर्डर्स में से 3 चौथाई ऑर्डर्स देखने को मिले. उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, टियर 3 शहरों ने अकेले कुल ऑर्डर में आधे से ज्यादा का योगदान दिया. लॉजिस्टिक्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म क्लिकपोस्ट ने 4.25 करोड़ से ज्यादा शिपमेंट का ऐनालिसिस किया. जिसमें पाया कि नॉन मैट्रो सिटीज से अब त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स शॉपिंग को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं.

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation