Print this page

बजट 2020 : एलआईसी का बड़ा हिस्सा बेचेगी सरकार Featured

By February 01, 2020 311

नई दिल्ली। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि एलआईसी का बड़ा हिस्सा बेचा जाएगा। आईपीओ के जरिए एलआईसी का बड़ा हिस्सा बेचेगी सरकार। 15वें वित्त आयोग की सिफारिश स्वीकार की है। जीडीपी में मामूली बढ़त का अनुमान है। उन्होंने कहा कि बैंक जमा पर गारंटी 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई। बैंकों में भर्ती पर नई एजेंसी बनेगी। आईडीबीआई बैंक में सरकार की हिस्सेदारी बेची जाएगी। बैंक में पैसा फंसा तो 5 लाख रुपए तक का डिपॉजिट फिक्स। सरकारी बैंकों के लिए 3 लाख 50 हजार करोड़ की घोषणा। बैंकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा। 10 सरकारी बैंकों को मिलाकर 4 बैंक किए जाएंगे। बैंकों में जमा पैसों पर सरकार का बड़ा ऐलान। 

 वित्त मंत्री ने कहा कि 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट बनाने का ऐलान। बिजली कम्पनियों के लिए नए सुधार किए जाएंगे। पोषाहार योजना के लिए 35 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1.70 करोड़ रुपए का एलान।  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नतीजे अच्छे आए। 85 हजार करोड़ रुपए एससी और पिछड़े वर्ग से जुड़े लोगों के लिए। संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए डीम्ड यूनिवर्सिटी होगी। बजट में 5 नई स्मार्ट सिटी बनाने का एलान। शोध के लिए म्यूजियम बनाए जाएंगे। तेजस जैसी और ट्रेन आएंगी। 5 पुरातत्व स्थल को बनाएंगे पर्यटन स्थल। देश के सभी थानों को डिजीटल बनाया जाएगा। पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए 2500 करोड़ रुपए। रांची में आदिवासी संग्रहालय बनाया जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation