Print this page

हैदराबाद पुलिस ने अपनाया शार्टकट, पीड़िता को मिला त्वरित न्याय : शिवसेना Featured

By December 08, 2019 166

मुंबई । हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से गैंगरेप और हत्या के सभी आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में तेलंगाना पुलिस की खूब तारीफ की है। सामना में लिखे संपादकीय में कहा गया है कि पुलिस जिंदाबाद, पुलिस ने शार्टकट अपनाते हुए पीड़िता को त्वरित न्याय दे दिया है। इस मुठभेड़ के लिए तेलंगाना पुलिस का अभिनंदन किया जा रहा है। पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जनता पुलिस पर फूल बरसा रही है। हैदराबाद बलात्कार मामले के चारों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। परदे के पीछे की कहानी ऐसी है कि पुलिस जांच के लिए आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई। वहां उन्होंने भागने का प्रयास किया इसलिए पुलिस ने उन पर गोलियां चलाकर उनका एनकाउंटर कर दिया। सामना में लिखा गया है कि इस कहानी पर कोई विश्वास नहीं करेगा लेकिन चार नराधमों का खात्मा हो गया, इसलिए लोगों ने खुशी व्यक्त की है। 
हैदराबाद की पीड़िता चिकित्सक के साथ 27 नवंबर को सामूहिक बलात्कार किया गया था। इसके बाद बलात्कारियों ने उसे जान से मार दिया और शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। इस घटना के बाद से ही पूरे देश में गुस्सा फैल गया था। गुरुवार के पुलिस मुठभेड़ के बाद गुस्से की यह आग ठंडी पड़ी होगी। पुलिस ने मात्र 7 दिनों में बलात्कार के आरोपियों को मृत्युदंड दे दिया। जांच, आरोप-पत्र, मामले की सुनवाई, कोर्ट की तारीख पर तारीख इन सभी को दरकिनार कर हैदराबाद पुलिस ने न्याय देने का शॉर्टकट अपना लिया।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation