राजनीति

राजनीति (5797)

बस्तर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाति आधारित गणना की विपक्षी दलों की मांग के बीच कांग्रेस पर किसी भी कीमत पर देश के हिंदुओं को बांटने और भारत को तबाह कर देने की चाहत रखने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उनके लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति और सबसे बड़ी आबादी है। कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी को उसके नेता नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे से ऐसे लोग चला रहे हैं, जो राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ मिले हुए हैं।
बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में भाजपा की परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर लोकतंत्र को लूटतंत्र और प्रजातंत्र को परिवारतंत्र में बदलने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा, कल से कांग्रेस ने एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जितनी आबादी उतना हक है। मैं कहता हूं इस देश में अगर कोई सबसे बड़ी आबादी है, तो वह आबादी गरीब है। इसलिए मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है और गरीब का कल्याण यही मेरा मकसद है। उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह क्या सोच रहे होंगे? मनमोहन सिंह जी कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है और उनमें भी पहला अधिकार मुसलमानों का है।
लेकिन अब कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि किसे कितना अधिकार मिलेगा। प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस मुसलमानों के अधिकारों को कम करना चाहती हैं? उन्होंने कहा, तो क्या अल्पसंख्यकों को कांग्रेस हटाना चाहती है? तो क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदू अब आगे बढक़र अपने सारे हक ले लें? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस के लोग नहीं चला रहे हैं, क्योंकि उसके बड़े नेता मुंह बंद करके बैठे हैं। उन्होंने कहा, अब कांग्रेस को पर्दे के पीछे से वो लोग चला रहे हैं, जिनकी देश विरोधी ताकतों से साठगांठ है। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश के हिंदुओं को बांटकर, भारत को तबाह कर देना चाहती है। कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है। उन्होंने कहा कि पिछले करीब 10 सालों में उनकी सरकार ने ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिनसे गरीबों में फिर विश्वास पैदा हुआ। उन्होंने कहा, मेरे लिए तो इस देश का गरीब, यही सबसे बड़ी जाति है।
यही सबसे बड़ी बिरादरी है। अगर गरीबों का भला हो गया, तो देश का भला अपने आप हो जाएगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने किसी अन्य देश के साथ अपने गुप्त समझौते का खुलासा नहीं किया है। समझौते के बाद कांग्रेस को भारत के खिलाफ बोलने में मजा आ रहा है। भारत की अच्छी बातों को बुरी तरह से पेश करने में मजा आ रहा है। ऐसा लगता है कि देश के प्रति उनका प्यार कम हो गया है। उन्होंने लोगों को कांग्रेस से सतर्क रहने के लिए कहा।

नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जाति जनगणना की मांग और बिहार में इसतरह की कवायद के बाद 84 फीसदी लोगों के ओबीसी, एससी और एसटी होने की बातों को चिन्हिंत करना वास्तव में भाजपा के हिंदू वोट को तोड़ने की एक चाल है। कांग्रेस नेता की मांग राजद, जद (यू) और समाजवादी पार्टी जैसे हिंदी भाषी क्षेत्रों के क्षेत्रिय क्षत्रपों की पुरानी रणनीति को ही एक स्टेप आगे ले जाने की कवायद है। हिंदी बेल्ट की पार्टियां हिंदू मतदाता एकीकरण को तोड़ने और मंडल राजनीति युग को वापस लाने के लिए जाति जनगणना की मांग करते रहे हैं। इसतरह से इन्हें लुभाने वाले दल वापस अपने पाले में लाना चाहते हैं।
भाजपा की राजनीति इसके विपरीत रही है, विभिन्न योजनाओं और हिंदुत्व के कमंडल के साथ-साथ कोर राष्ट्रवाद के माध्यम से सभी जातियों को कल्याण-वाद की एक छतरी के नीचे जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग देश को जाति के नाम पर बांटना चाहते हैं। राहुल गांधी ने सबसे पहले साल की शुरुआत में कर्नाटक चुनाव के दौरान कोलार की अपनी रैली में जाति जनगणना का मुद्दा उठाया था। पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था कि जाति जनगणना देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तब पहला कदम उठाएगी।
याद हो कि कांग्रेस 2011 में विचार करने तक लगभग 60 वर्षों तक इस तरह के अध्ययन के खिलाफ रही थी, जिस पर भी प्रकाश नहीं डाला गया। इसका उदाहरण लें और गौर करें कि 1951 और 2011 के बीच, जवाहरलाल नेहरू जैसे कांग्रेसी प्रधानमंत्री जाति जनगणना के खिलाफ थे, जबकि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे प्रधानमंत्रियों ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। भारत में आखिरी बार जाति जनगणना अंग्रेजों द्वारा हुई थी। 2011 में भी, यह राजद जैसे कांग्रेस के सहयोगी ही थे जिन्होंने जाति जनगणना कराने के लिए यूपीए पर दबाव डाला, जिससे कांग्रेस की दशकों से ऐसा न करने की घोषित नीति की स्थिति पलट गई। 2011 में पी चिदंबरम, आनंद शर्मा और पवन कुमार बंसल जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने जाति जनगणना पर आपत्ति जाहिर की थी और मंत्रियों का एक समूह (जीओएम) इस पर कभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा।
4,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले सर्वेक्षण को पूरा करने में पांच साल लगे लेकिन इसमें तकनीकी खामियां थीं और यह कभी सार्वजनिक नहीं हुआ। कर्नाटक में 2015 में कमीशनिंग के बावजूद, 2018 तक सिद्धारमैया ने जाति जनगणना रिपोर्ट जारी नहीं की। उन्होंने अभी तक अपने वर्तमान कार्यकाल में इस सार्वजनिक नहीं किया है। इसके बजाय मोदी सरकार ने सभी के लिए सामाजिक कल्याण लाभ लागू किए हैं, और कुछ अनुमानों के अनुसार, ओबीसी सहित पिछड़े समूहों को इससे सबसे अधिक लाभ हुआ है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि अभी देश में तथाकथित 50 प्रतिशत अनारक्षित पाई भी उच्च जातियों के लिए आरक्षित नहीं है, लेकिन पिछड़े समुदाय भी ओबीसी के लिए लगभग 50 प्रतिशत आरक्षित पाई के अलावा इसके लिए प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

नवसारी | गुजरात आई साध्वी ने प्राची ने कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए| साध्वी प्राची ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि भारत के विभाजन और 70 साल की दुर्गति के लिए खूनी पंजा जिम्मेदार है| दक्षिण गुजरात के नवसारी में आयोजित शौर्य यात्रा के बाद धर्मसभा को साध्वी प्राची ने संबोधित किया| उन्होंने कहा कि देश की अखंडता को तोड़ने के लिए आतंकवाद और लव जिहाद समेत सनातन धर्म के खिलाफ साजिश रची जा रही है| धर्मसभा में कांग्रेस का नाम लिए बगैर साध्वी प्राची ने आरोप लगाया कि देश के विभाजन और 70 साल की दुर्गति के लिए खूनी पंजा जिम्मेदार है| जब ब्राह्मण, क्षत्रिय वैश्य और शूद्र के साथ पांचवें संन्यासी मुट्ठी बन जाएं तो अच्छे अच्छे परास्त हो जाते हैं| साध्वी प्राची ने इंडिया गठबंधन की कई दशकों पहले भारत को गुलाम बनाने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी से की और धर्म पर हो रहे कुठाराघात के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए लोगों से जागृत होने का आह्वान किया| इस अवसर साध्वी प्राची ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प भी किया| दरअसल दशकों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है और जनवरी 2024 में रामलला उसमें बिराजमान होंगे| मंदिर निर्माण को लेकर अब तक हुए संघर्ष और बलिदान से वर्तमान पीढ़ी समेत सनातनियों को जागृत करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दू परिषद की ओर देशभर में शौर्य यात्रा निकाली गई| दक्षिण गुजरात के नवसारी में भी दो दिन शौर्य यात्रा निकाली गई| शौर्य यात्रा को साध्वी प्राची और नवसारी के विधायक राकेश देसाई ने प्रस्थान कराया| नवसारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शौर्य यात्रा शांतादेवी रोड स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर पहुंची| जहां साध्वी प्राची और डांग की साध्वी यशोदा दीदी ने हिन्दू धर्म, संस्कृति को तोड़ने की साजिश, लव जिहाद के साथ ही लैन्ड जिहाद, फूड जिहाद फैलाने वाले जिहादियों से धर्म बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया|

 

शिमला । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर राज्य की वित्तीय हालत को खस्ता करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने शहरी स्थानीय निकायों से 50 प्रतिशत अनुदान सहायता वापस लेने के हिमाचल सरकार के आदेश से जुड़ी खबर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वित्तीय रूप से तंगी का सामना कर रहे हिमाचल ने अपने 60 शहरी स्थानीय निकायों से 50 प्रतिशत अनुदान सहायता वापस लेने के आदेश जारी किए हैं, जो कुल 143.8 करोड़ है। मालवीय ने बड़ा आरोप लगाते हुए आगे कहा कि यह अनुदान सहायता इस दलील पर वापस लेने के आदेश जारी किए गए हैं कि यह वार्षिक वित्त पोषण के बजाय, मासिक अनुदान जारी किया जाएगा।

चित्तौड़गढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के पश्चात ‎विकास कार्यों का लोकार्पण ‎किया। इस दौरान उन्होंने 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। आयो‎जित जनसभा को संबो‎धित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‎कि आज चित्तौड़गढ़ में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। गैस आधारित अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभियान चल रहा है। इससे उद्योगों का विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। पीएम ने कहा ‎कि राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है। चितौड़गढ़ में गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मेहसाणा- भटिंडा- गुरदासपुर गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित की है। इस पाइपलाइन का निर्माण लगभग 4500 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। प्रधानमंत्री आबू रोड में एचपीसीएल के एलपीजी प्लांट का भी लोकार्पण किया। यह संयंत्र प्रति वर्ष 86 लाख सिलेंडरों की बॉटलिंग और वितरण करेगा तथा इससे सिलेंडर ले जाने वाले ट्रक यात्राओं की संख्या में प्रति वर्ष 0.75 मिलियन किमी की कमी आएगी।
यहां आईओसीएल के अजमेर बॉटलिंग प्लांट में अतिरिक्त भंडारण को भी राष्ट्र को समर्पित किया गया है। वहीं एनएच-12 (नया एनएच-52) पर दराह-झालावाड़-तीनधार खंड पर 4-लेन सड़क का लोकार्पण किया, जिसका निर्माण 1480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। यह परियोजना कोटा और झालावाड़ जिलों से खदानों के बीच उत्पादों के परिवहन की सुविधा प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, सवाई माधोपुर में रेलवे ओवर ब्रिज को दो लेन से चार लेन तक बनाने और चौड़ा करने की आधारशिला भी रखी। इस परियोजना से सड़कों पर भीड़भाड़ की समस्या से राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित की जा रही रेलवे परियोजनाओं में चित्तौड़गढ़-नीमच रेलवे लाइन और कोटा-चित्तौड़गढ़ विद्युतीकृत रेलवे लाइन के दोहरीकरण से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी होने वाले प‎रियोजनाओं से क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। इससे राजस्थान में ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटन को भी बढ़ावा ‎मिलेगा। प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाथद्वारा में विकसित पर्यटन सुविधाओं का लोकार्पण किया। नाथद्वारा में एक आधुनिक पर्यटक व्याख्या और सांस्कृतिक केंद्र विकसित किया गया है, जहां पर्यटक श्रीनाथजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं का अनुभव कर सकते हैं। वहीं कोटा के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का स्थायी परिसर भी लोका‎‎र्पित किया है।

 

जगदलपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्‍तीसगढ़ प्रवास के तहत सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचे। पीएम मोदी सबसे पहले जगदलपुर एयरपोर्ट से मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्‍होंने माता दंतेश्‍वरी के दर्शन किए। पीएम मोदी यहां से लालबाग मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे नगरनार स्टील प्लांट देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

सड़क उन्नयन परियोजना का लोकार्पण

इनमें 23,800 करोड़ के नगरनार स्टील प्लांट, अंतागढ़ व ताड़ोकी के बीच नई रेललाइन, जगदलपुर -दंतेवाड़ा डबल रेललाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का लोकार्पण शामिल हैं।

 

जगदलपुर स्टेशन के पुर्नविकास का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोरीडांड सूरजपुर रेललाइन को दोतरफा बनाने की परियोजना और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुर्नविकास का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं ताड़ोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

तेलंगाना भी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

जगदलपुर के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के निजामाबाद जाएंगे, जहां वे बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग आठ हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना के पहले 800 मेगावाट संयंत्र के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कई रेल परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए कड़ी सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज लालबाग मैदान में होने वाली जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य सचिव से लेकर पुलिस महानिदेशक स्वयं केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। मां दंतेश्वरी विमानतल से लेकर लालबाग मैदान तक ढाई किलोमीटर मार्ग में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के लिए तीन हजार से अधिक केंद्रीय सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।

एयरपोर्ट से सभास्थल तक मार्ग के दोनों ओर बांस-बल्ली का घेरा लगाकर बाधा खड़ी की गई है ताकि प्रधानमंत्री के काफिला के गुजरने के दौरान कोई परेशानी न हो। पुलिस ने जनसभा में आने वाले लोगों की वाहनों की पार्किंग के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है।

पीएम की जगदलपुर के लालबाग मैदान में दूसरी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लालबाग मैदान में यह दूसरी जनसभा है। पांच साल पहले नौ नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री ने यहां चुनावी जनसभा की थी। बीते नौ सालों में उनका बस्तर संभाग का यह चौथा प्रवास है। इसके अलावा भी एक बार वे ओड़िशा जाते हुए यहां विमानतल में कुछ समय के लिए रूके थे। जनसभा सुबह 11 बजे से आयोजित है। कार्यक्रम में लगभग 26 हजार करोड़ रुपये के कार्यों का प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे।

भाजपा के बड़े नेता पहुंचे

प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता दो दिन पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सराेज पांडे आदि बस्तर के बाहर से दो सौ से अधिक पार्टी पदाधिकारी पहुंचे हैं।

नगरनार स्टील प्लांट देश को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री जगदलपुर से 17 किलोमीटर दूर सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम द्वारा 23 हजार 800 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित नगरनार स्टील प्लांट को लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा में वर्चुअल माध्यम से देश को समर्पित करेंगे। तीन मिलियन टन सालाना उत्पादन क्षमता के इस संयंत्र के लिए दो बार आधारशिला रखी गई थी।

पहली बार जब केंद्र में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार थी उस समय 23 सितंबर 2003 को तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने नगरनार आकर आधारशिला रखी थी। इसके बाद दोबारा केंद्र में डा मनमोहन सिंह की सरकार के समय तीन सितंबर 2008 को तत्कालीन इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने आधारशिला रखी थी।

जबलपुर । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्‍य विवेक कृष्ण तन्खा ने शहर और आसपास के क्षेत्रों की गरीब महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया।

कांग्रेस सरकार के आने पर पांच हजार गरीब महिलाओं को देंगे

तन्खा ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस सरकार के आने पर वे शहर और आसपास के क्षेत्रों की पांच हजार गरीब महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के साधन उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, विधायक तरुण भनोट, विधायक लखन घनघोरिया, विधायक संजय यादव और विधायक विनय सक्सेना मौजूद रहे।

इस वर्ष महिला सशक्तीकरण के लिए महिलाओं को संबल प्रदान किया जाए

रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मंजीत सिंह और रोटरी गवर्नर अखिल मिश्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रोटरी का प्रयास है कि इस वर्ष महिला सशक्तीकरण के लिए महिलाओं को संबल प्रदान किया जाए। कार्यक्रम में इंद्रा कुमार सोनी, राहुल बघेल, सौरभ नेमा, शोहराब गौहर आदि मौजूद रहे।

 

भोपाल । आम आदमी पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में 29 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। "आप" ने बीजेपी के नक्शेकदम पर चलते हुए भोपाल उत्तर से उम्मीदवार घोषित किया है। भोपाल के पूर्व पार्षद मो.सऊद ने सोमवार दोपहर को दिल्ली में सांसद और प्रदेश प्रभारी डॉ संदीप पाठक के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और देर रात जारी हुई सूची में उन्हें भोपाल उत्तर सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया। सऊद ने कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के भाई को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पार्षद का चुनाव हराया था। वे कांग्रेस से भी टिकट की जुगत में थे लेकिन टिकट की आस टूटने के बाद उन्होंने आप का दामन थाम लिया और प्रत्याशी बनकर अब वे चुनाव में ताल ठोकेंगे।

ये 29 प्रत्याशी हुए घोषित

आम आदमी पार्टी ने जिन 29 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमें भांडेर से रमणी देवी जाटव, भिंड से राहुल कुशवाह, मेहगांव सत्येंद्र भदोरिया, भोपाल उत्तर मोहम्मद सउद, नरेला रईसा बेगम मालिक, दमोह चाहत मनी पांडे , मलहरा चंदा किन्नर, डॉ अंबेडकर नगर (महू) सुनील चौधरी, गंधवानी भेरू सिंह अनारे, शिवपुरी अनूप गोयल, सिवनी मालवा सुनील गौर, इंदौर1 अनुराग यादव, इंदौर 4 पीयूष जोशी, बरगी आनंद सिंह, पनागर पंकज पाठक, पाटन विजय मोहन पल्हा, सेंधवा इंजीनियर नान सिंह नावड़े, चाचौड़ा ममता मीना, देवतालाब दिलीप सिंह गुड्डू, मनगवा वरुण अंबेडकर, मऊगंज उमेश त्रिपाठी, रेगांव वरुण गुज्जर खटीक, मानपुर उषा कोल, देवसर रतीभान साकेत, सीधी आनंद मंगल सिंह, बिजावर अमित भटनागर, छतरपुर भागीरथ पटेल, नागदा खाचरोद सुबोध स्वामी, रीवा इंजीनियर दीपक सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।

बीजेपी की पूर्व विधायक चाचौडा से आप की उम्मीदवार बनी

गुना जिले की चाचौडा सीट से बीजेपी की पूर्व विधायक रहीं ममता मीणा को आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। चाचौडा में आईआरएस अफसर प्रद्युम्न मीणा की पत्नी प्रियंका मीणा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। प्रियंका को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही ममता बीजेपी से नाराज चल रहीं थीं। पिछले हफ्ते उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समक्ष आप की सदस्यता ले ली थी।

एक्ट्रेस चाहत मणि पांडेय लडेंगी दमोह से चुनाव

TV सीरियल्स की अभिनेत्री चाहत मणि पांडे को आम आदमी पार्टी ने दमोह से प्रत्याशी बनाया है। वे अलादीन, तेनालीराम, नागिन जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। चाहत के चुनाव मैदान में उतरने से दमोह का मुकाबला रोचक होने के आसार हैं।

बड़ामलहरा से किन्नर को मौका

आम आदमी पार्टी ने छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा सीट पर चंदा किन्नर को मौका दिया है। अब तक घोषित हुए बीजेपी, बीएसपी, सपा और आप के उम्मीदवारों में चंदा पहली थर्ड जेंडर केंडिडेट हैं। चंदा लंबे समय से बड़ा मलहरा में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं थीं। ये सीट पूर्व सीएम उमा भारती की परंपरागत सीट रही है। यहां वर्तमान में बीजेपी के प्रद्युम्न लोधी विधायक हैं।

ये भी बने उम्मीदवार

सिवनी मालवा से आप के प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौर को टिकट मिला। इंदौर 4 से प्रदेश प्रवक्ता पीयूष जोशी प्रत्याशी बने।
देवतालाब से पूर्व जनपद पंचायत सदस्य दिलीप सिंह गुड्डू उम्मीदवार बने। बिजावर से अमित भटनागर, सामाजिक कार्यकर्ता हैं। केन बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। छतरपुर से जिला पंचायत सदस्य भागीरथ पटेल को टिकट दिया गया। रीवा से दीपक पटेल को टिकट दिया गया। वे महापौर का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
नागदा से उज्जैन जिले के जिलाध्यक्ष सुबोध स्वामी को उतारा गया है। पहले कांग्रेस में रहीं रईसा मलिक को आप ने भोपाल की नरेला सीट से प्रत्याशी बनाया। वे वर्तमान में आप की स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी हैं।

नई दिल्ली । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 1 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली छावनी में आयोजित रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) के 276 वें वार्षिक दिवस समारोह के दौरान कई डिजिटल पहलों की शुरुआत की। इस पहल में रक्षा मंत्रालय के लिए खातों, बजट और व्यय का सारांश; बिस्वास - बिल सूचना और कार्य विश्लेषण प्रणाली और ई-रक्षा आवास शामिल हैं।
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में डीएडी को रक्षा वित्त का संरक्षक बताया और पारदर्शी एवं कुशल प्रणाली के माध्यम से देश की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में उसके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा: हमारी इच्छाएँ असीमित हैं, लेकिन उपलब्ध संसाधन सीमित हैं। उन्होंने अधिकतम उत्पादन प्राप्त करते हुए संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के लिए डीएडी की सराहना की।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है और डीएडी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि “अगर हम एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं, तो हमें आधुनिक हथियारों और उपकरणों के साथ मजबूत सशस्त्र बलों की आवश्यकता होगी। इसलिए, हमारे पास उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करना आवश्यक है। सेवाओं की मांग और उपलब्ध संसाधनों के आवंटन के बीच एक अच्छा संतुलन होना चाहिए।
मंत्री राजनाथ सिंह ने कई डिजिटल पहल शुरू करने के लिए डीएडी की सराहना की, उन्होंने विभाग की दक्षता और कार्यप्रणाली को और बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने डीएडी के अधिकारियों से लगातार बदलते समय में उत्पन्न होने वाली जटिलताओं से निपटने के लिए अपनी पेशेवर क्षमताओं को विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने आवश्यकताओं के अनुसार उनसे अनुकूलित प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करने और इसे अपनाने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने अजय माकन को पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसकी घोषणा पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की। उन्होंने कहा कि यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। यह पद पहले पार्टी नेता पवन बंसल के पास था।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने मकान को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि श्री खडग़े ने अब तक पार्टी के कोषाध्यक्ष के रूप में काम करते रहे वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल के योगदान की सराहना की है।
वहीं इससे पहले अजय माकन राजस्थान प्रदेश के पार्टी प्रभारी थे लेकिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत वाले मुद्दे पर खड़े हुए विवाद के बाद उन्होंने नवंबर में पद छोड़ दिया था। उस दौरान उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को चि_ी लिखकर कहा था कि वह राजस्थान के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी पूरी करने में असमर्थ हैं और पार्टी यहां के लिए दूसरा प्रभारी ढूंढे। इसके बाद से माकन पार्टी की मुख्यधारा से बाहर चल रहे थे। अब उन्हें पार्टी के कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलना बता रहा है कि उनका कद बढ़ाया गया है।

 

Page 1 of 415

Ads

फेसबुक