Print this page

केंद्रीय मंत्री गोपी ने अमित शाह से मांगी फिल्मों में काम करने की अनुमति, बोले- यह मेरा जुनून

नई दिल्ली ।   केंद्रीय मंत्री और अभिनेता सुरेश गोपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फिल्मों में काम करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरे पास 20-22 फिल्मों में काम करने का मौका है। यह मेरा जुनून है। अगर मैनें फिल्में नहीं कीं तो मैं मर जाऊंगा। केरल फिल्म चैंबर के एक कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि मैनें 20-22 फिल्मों की कहानी सुनी है और मैं इसमें काम करना चाहता हूं। छह सितंबर से मेरी फिल्म ओट्टाकॉम्बन की शूटिंग शुरू हो रही है। इसमें काम करने के लिए मैनें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अनुमति मांगी थी। अमित शाह ने मुझसे पूछा कि कितनी फिल्में हैं,तो मैने कहा करीब 22 हैं तो उन्होंने मेरे प्रार्थना पत्र को किनारे रख दिया। हालांकि उन्होंने कहा है कि अनुमति जल्द मिल जाएगी। मैंने उनसे कहा था कि मंत्रालय का काम प्रभावित न हो इसके लिए मैं अपने साथ चार अधिकारियों को लेकर जाऊंगा। उनके लिए सेट पर ही इंतजाम रहेंगे। अगर यह सफल रहा तो इससे त्रिशूर की जनता के लिए काम करना आसान रहेगा। 

 

सुरेश गोपी ने यह भी कहा कि अगर मुझे अनुमति नहीं मिलती है तो मैं छह सितंबर से शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं। अगर इसके एवज में मुझे मंत्री पद से हटा दिया जाता है तो समझूंगा कि मैं बच गया। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि मैं कभी भी मंत्री नहीं बनना चाहता था। मगर मुझे मंत्री पद त्रिशूर के लोगों के लिए दिया गया, न कि मेरे लिए। उन्होंने कहा कि मैं अपने नेताओं का आदेश मानता हूं तो मैं वैसा ही करुंगा। लेकिन अपने सिनेमा के जुनून के बिना मर जाऊंगा। इसलिए मुझे उम्मीद है कि जल्द ही फिल्मों में मुझे काम करने की अनुमति मिल जाएगी। गोपी के बयान को लेकर चर्चा का आलम है। 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation