Print this page

मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की जांच को बताया झूठ


नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा अरविंद केजरीवाल पर आबकारी नीति मामले में मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मंजूरी की खबर सामने आने के तत्काल बाद मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की जांच की खबर को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर एलजी विनय सक्सेना ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने दी मंजूरी दी है तो ईडी क्यों नहीं दिखा रही उसकी कॉपी आप नेता का कहना है, साफ है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव से पहले मुकदमा चलाने की खबर खबर झूठ और गुमराह करने वाली है। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि बाबा साहब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो और दिखाओ कहां है, ईडी को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी? मनीष सिसोदिया का यह बयान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की जांच को मंजूरी मिलने की खबर सामने आने के बाद आया है। दरअसल, उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आबकारी नीति मामले में आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को मंजूरी दे दी है। 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation