Print this page

राहुल गांधी के पास मलेशिया में छुट्टियां बिताने का समय, राहुल की अनुपस्थित पर हमलावार बीजेपी

By September 14, 2025 26

 

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर भारत के 15वें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथग्रहण समारोह से अनुपस्थित रहने को लेकर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने संवैधानिक परंपराओं का बहिष्कार किया है और वे भारतीय लोकतंत्र और संविधान का अपमान कर रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता भंडारी ने लिखा, “राहुल गांधी को भारतीय संविधान से नफरत हो गई है! राहुल गांधी को भारतीय लोकतंत्र से नफरत है! कुछ दिन पहले वे लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से गायब थे और शुक्रवार को उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण से। क्या ऐसा व्यक्ति, जो संवैधानिक मौकों को नजरअंदाज करता है, सार्वजनिक जीवन के योग्य है?”
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के पास मलेशिया में छुट्टियां बिताने का समय है, लेकिन संवैधानिक कार्यक्रमों में शामिल होने का नहीं है। बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी को भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक करार दिया। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि हर संवैधानिक कार्यक्रम में विपक्ष के नेता की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। भाजपा ही संविधान को कमजोर

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation