Print this page

टीएमसी से निकाले जाने के बाद कबीर अब नई पार्टी का करेंगे गठन

 

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी विधायक हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद की तरह ही एक मस्जिद बनाने की बात कही थी। पार्टी ने कहा कि टीएमसी नेतृत्व ने कबीर को ऐसी कोई विवादास्पद टिप्पणी करने से मना किया था। पिछले महीने कबीर ने कहा था कि वह 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की प्रतिकृति की आधारशिला रखेंगे। उसी दिन यूपी के अयोध्या में मूल मस्जिद को शहीद यानी गिराया गया था। उन्होंने कहा था कि मस्जिद के निर्माण में तीन महीने लग सकते हैं।
पश्चिम बंगाल के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी की मंजूरी और हमारे महासचिव अभिषेक बनर्जी की सहमति से पार्टी ने कबीर को निलंबित कर दिया है। टीएमसी से निलंबन के बाद कबीर ने कहा कि वह अगले महीने एक नई पार्टी का गठन करेंगे और अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों में 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। पश्चिम बंगाल के डेबरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कबीर ने कहा कि कल टीएमसी से इस्तीफा दे दूंगा। अगर ज़रूरत पड़ी, तो 22 दिसंबर को एक नई पार्टी की घोषणा करूंगा।
कबीर की टिप्पणी ने बीजेपी को 2026 के पश्चिम बंगाल चुनावों से पहले टीएमसी पर हमला करने का मौका दे दिया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि बनर्जी की पार्टी वोट बैंक की राजनीति में लिप्त है। भगवा पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन कर रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी टीएमसी की आलोचना की और कहा कि कबीर की टिप्पणी पार्टी की वैचारिक अस्थिरता को दर्शाती है।

 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation