Print this page

कांग्रेस की विवादित बुकलेट में दावा Featured

भोपाल। भोपाल में आयोजित कांग्रेस के सेवा दल प्रशिक्षण शिविर में विनायक दामोदर सावरकर और नाथूराम गोडसे के संबंधों को लेकर एक विवादित साहित्य बांटने का मामला सामने आया है। इसमें दावा किया गया है कि हिंदू महासभा के सह-संस्थापक सावरकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे के बीच शारीरिक संबंध थे। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और शिवसेना पर निशाना साधा है। वीर सावरकर-कितने वीर नामक इस बुकलेट में सावरकर से जुड़े तमाम घटनाओं, सवालों और विवादों के बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि ब्रह्मचर्य ग्रहण करने से पहले नाथूराम गोडसे के वीर सावरकर से होमोसेक्सुअल संबंध थे। इस बुकलेट में यह भी बताया गया है कि वीर सावरकर जब 12 साल के थे तब उन्होंने एक मस्जिद पर पत्थर भी बरसाए थे। बुकलेट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को नाजी और फासीवादी संस्था के रूप में दर्शाया गया है। यह भी कहा गया है कि संघ का हिटलर के नाजीवाद और मुसोलिनी के फासीवाद से प्रेरणा मिलती है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation