नईदिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के एलान का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली,पानी और कच्ची कालोनियों में उनकी सरकार के किए गए विकास कार्यों पर लड़ेगी। चुनाव आयोग के दिल्ली विधानसभा कार्यक्रम की सोमवार को घोषणा के बाद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 70 साल में ये पहला चुनाव होगा जो स्कूल और अस्पताल के नाम पर होगा। दिल्ली का चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क , बिजली, पानी और कच्ची कालोनियों में किए विकास कार्यों पर होगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आठ फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 11 फरवरी को की जाएगी। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, 70 साल में किसी मुख्यमंत्री ने नहीं कहा होगा लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं- अगर हमने काम किया है तो हमें वोट देना, वरना मत देना। उन्होंने कहा कि आप सकारात्मक सोच के साथ चुनाव लड़ेगी। दिल्ली के लोगों के लिए आप सरकार ने जो काम किया है, उसके आधार पर वोट मांगे जायेंगे और उम्मीद है कि राजधानी के लोग उसी आधार पर वोट देंगे। पार्टी का पूरा चुनाव अभियान सकारात्मक होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, हम गाली-गलौच की राजनीति नहीं करेंगे। हम काम के आधार पर सकारात्मक तरीके से मतदाताओं से वोट मांगें। हम मिलकर दिल्ली को अच्छा बनाना चाहते हैं, इसके लिए हमें दिल्ली के लोगों का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि अगर हमने काम किया तो हमें वोट देना। अगर हमने काम किया है तो हम दोबारा सरकार बनाने के हकदार हैं। हम भाजपा वालों से वोट मांगेंगे, हम कांग्रेस के लोगों से वोट मांगेंगे।
००