Print this page

दिल्ली चुनाव के लिए BJP की लिस्ट जारी, देखें पूरी सूची Featured

बीजेपी ने आज 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बाकी बचे हुए 13 उम्मीदवारों का एलान एक या दो दिन में किया जाएगा।

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर,  श्‍याम जाजू व मनोज तिवारी की संयुक्‍त प्रेस वार्ता में उम्मीदवारों का ऐलान किया। बीजेपी ने आज 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बाकी बचे हुए 13 उम्मीदवारों का एलान एक या दो दिन में किया जाएगा। बीजेपी ने अपने सभी चारों विधायकों को टिकट देने के साथ 12 पार्षदों को भी टिकट देने का फैसला किया है।

 
  • नरेला- नीलदमन खत्री
  • तीमारपुर- सुरेंद्र सिंह बिट्टू
  • आदर्श नगर- राजकुमार भाटिया
  • मुंडका- मास्टर आजाद सिंह
  • किराड़ी- अनिल झा
  • ग्रेटर कैलाश- शिखा राय
  • विश्वास नगर- ओपी शर्मा
  • त्रिनगर- तिलकराम गुप्ता
  • सुल्तानपुर माजरा- रामचंद्र छाबड़िया
  • मंगोलपुरी- करम सिंह कर्मा
  • रोहिणी- विजेंद्र गुप्ता
  • शालीमार बाग- रेखा गुप्ता
  • शकूर बस्ती- डॉ एससी वत्स
  • त्रिनगर- तिलकराम गुप्ता
  • वजीरपुर- डॉ महेंद्र नागपाल
  • मॉडल टाउन- कपिल मिश्रा
  • उत्तम नगर- श्रीकृष्ण गहलोत
  • द्वारका- पदर्मण राजपूत
  • मटियाला- राजेश गहलोत
  • नजफगढ़- अजीत खरखरी
Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation