Print this page

फिश स्केल स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय Featured

By December 03, 2021 146

Fish Scales Skin In Winter: सर्दियों में स्किन का ड्राई होना काफी आम बात है. एक बार स्किन ड्राई हो जाए तो देखभाल करना काफी जरूरी मुश्किल हे जाता है. कई बार स्किन मछली की तरह ड्राई हो जाती है. ऐसे में इस तरह की स्किन का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है. सर्दियों में मछली स्किन जैसी त्वचा को फिश स्केल स्किन (Fish Scales Skin) डिजीज भी कहा जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे फिश स्केल स्किन से छुटकारा पाा जा सकता है.

 

फिश स्केल स्किन के लक्षण – त्वचा की पपड़ी उतरना – ड्राई स्किन पर खुलजी होना – स्किन का ड्राई होना फिश स्केल की परेशानी देखने को मिलती है. फिश स्केल स्किन के उपाय – फिश स्केल से बचने के लिए त्वचा की देखभाल बहुत ही जरुरी है. त्वचा की देखभाल के लिए मॉइश्चराइजर लगाएं. – इससे बचने के लिए ज्यादा गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए. नहाने के पानी नमक का इस्तेमाल करें. – सर्दियों में फिश स्केल स्किन से बचने के लिए पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं. इससे स्किन फटती नहीं है.स्केल स्किन का कारण सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवा की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है जिसकी वजह से फिश

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation