Print this page

आईटी कंपनी ने कहा- हिजाब पहनना है तो नौकरी छोड़ो; विवाद बढ़ने पर सीईओ का इस्तीफा Featured

कराची. पाकिस्तान की सॉफ्टवेयर कंपनी क्रिएटिव किओस में काम करने वाली महिला को वर्कप्लेस पर हिजाब पहनने से रोका गया। कंपनी का कहना था कि वह ऐसा नहीं कर सकती तो नौकरी छोड़ दे। किसी मुस्लिम बहुल देश में हिजाब को लेकर आपत्ति का यह पहला मामला है। सोशल मीडिया पर मुद्दा उठने के बाद कंपनी के सीईओ ने माफी मांगी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इस्लामिक बैंकों ने की नौकरी की पेशकश
पीड़ित महिला ने बताया, ‘‘एक मैनेजर ने मुझसे कहा कि अगर मैं नौकरी करना चाहती हूं तो मुझे हिजाब उतारना होगा। हिजाब पहनने से कंपनी की इमेज खराब हो रही है।’’ महिला का कहना है कि दो इस्लामिक बैंकों ने उसे नौकरी देने की पेशकश की है।
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यह मामला गरमाया हुआ है। लोगों का कहना है कि क्रिएटिव किओस कंपनी के सीईओ जव्वाद कादिर को इस्तीफा देना चाहिए। हालांकि, कादिर ने इस घटना पर माफी मांग ली है।
कादिर ने कहा, ‘‘हमारे स्टाफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक साथी से अनैतिक व्यवहार करते हुए इस्तीफा मांगा। मैं इस मामले की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। साथी कर्मचारी को हुए मानसिक तनाव के कारण मैं शर्मिंदा हूं।’’
कादिर ने बताया कि पीड़ित महिला को अपना इस्तीफा वापस लेने और नौकरी जारी रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा संबंधित मैनेजर पर भी कार्रवाई की जा रही है।
कादिर ने कंपनी को ईमेल लिखा कि इस मामले में सिर्फ माफी मांगना बहुत कम है। वे सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस ईमेल की कॉपी कादिर ने फेसबुक पर भी पोस्ट की है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation