नई दिल्ली । वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सेना प्रमुख को सलाह देते हुए कहा है कि वह पीओके पर कार्रवाई करने के लिए इतने ही इच्छुक हैं, तो सीडीएस और पीएमओ से बातचीत करें।कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'नए सेना प्रमुख।।। संसद ने पहले ही वर्ष 1994 में पीओके को लेकर सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर दिया था। सरकार कार्रवाई करने और निर्देश देने के लिए स्वतंत्र है। अगर आप पीओके पर कार्रवाई करने के लिए इतने ही इच्छुक हैं, तो मेरी सलाह है कि आप सीडीएस और पीएमओ से बातचीत करें। कम बोलें, काम ज्यादा करें।'
ज्ञात रहे कि शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए सेना प्रमुख ने कहा था, 'जहां तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की बात है तो पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा होने संबंधी संसद का कई साल पुराना प्रस्ताव है। अगर संसद चाहेगी कि वह हिस्सा भी हमारा होना चाहिए और अगर इसका आदेश हमें मिले तो निश्चित तौर पर हम कार्रवाई करेंगे।'
उधर, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सेना प्रमुख जनरल नरवणे के पीओके पर दिए बयान का समर्थन किया है। अठावले ने कहा कि पीओके में भारत को निशाना बनाने वाले आतंकवादी संगठनों का ठिकाना है और उनको उखाड़ फेंकने के लिए सैन्य कार्रवाई की जरूरत है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रविवार को कहा, 'मैं सेना प्रमुख नरवणे के उस बयान का समर्थन करता हूं, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार से आदेश मिलने पर सेना पीओके में सैन्य कार्रवाई करने के लिए तैयार है।'