पणजी । एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच एंटोनियो लोपेज हबास ने अपनी टीम को आगाह किया है कि इंडियन सुपर लीग (फुटबॉल) आईएसएल एक अलग प्रकार का टूर्नामेंट है। लोपज के अनुसार कोच किबु विकुना ने पिछले सत्र में बागान के कोच रहते हुए उसे आई लीग खिताब दिलाया था और अब वही केरला ब्लास्टर्स टीम के कोच हैं। दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में दोनों टीमें सातवें चरण के इस टूर्नामेंट में उतरेंगी। विकुना की पहली चुनौती अपनी पूर्व टीम से होगी जो नये रुप में होगी। इसका कारण है कि बागान और तीन बार की आईएसएल चैम्पियन एटीके का विलय होकर और बेहतर टीम बनी है। सबसे सफल आईएसएल कोच हबास ने कहा, ‘‘ कोच विकुना ने मोहन बागान में अच्छा काम किया था, पर इस साल यह अलग तरह का टूर्नामेंट है और अलग सत्र है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं पर शुक्रवार को हम तीन अंक हासिल करने का प्रयास करेंगे क्योंकि हम प्रत्येक दिन इसके लिये काम कर रहे हैं।