ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस साल यह चौथी बार है जब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने डार्क वेब का इस्तेमाल किया है। इससे पहले इंदौर, भोपाल और देश के 50 अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
भोपाल । इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद (सअस) को लेकर गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से देश दुनिया में रोष व्याप्त है। राजधानी भोपाल का मुस्लिम समुदाय भी इसी अवसाद से भरा हुआ है। इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देने वाले पैगंबर हजरत मुहम्मद को लेकर की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर के विभिन्न थानों पर महंत के खिलाफ शिकायती आवेदनों का सिलसिला शुक्रवार दिनभर चला। शनिवार को भी इस तरह की गतिविधियों के लिए आह्वान किया जा रहा है। इधर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने लोगों से शांति, धैर्य और हर काम कानून की परिधि में करने की अपील शहरवासियों से की है। हजरत मुहम्मद सअस को लेकर पूर्व में कई बार आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके महंत यति नरसिंहानंद को देश की एकता, अखंडता, सद्भाव और सौहाद्र के खतरा बताते हुए मध्य विधायक आरिफ मसूद ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि महंत उस देश का सौहाद्र धूमिल करने पर उतारू हैं, जहां एक दूसरे के धर्म और आस्था की हमेशा फिक्र की जाती रही है। उन्होंने महंत के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में दमोह जिले के सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद ने रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में अधिकतम 3900 रूपये प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त सहायता राशि की स्वीकृति दी। योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत गठित "महासंघ (Federation) द्वारा क्रय कोदो-कुटकी पर किसानों को महासंघ द्वारा भुगतान किये गये न्यूनतम क्रय मूल्य के अतिरिक्त यह सहायता राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किसानों के खाते में दिये जाने का निर्णय लिया गया।
रायपुर :राज्यपाल रमेन डेका आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सेक्टर-24 नया रायपुर स्थित निवास के गृह प्रवेश पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी एवं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या देवी साय भी उपस्थित थीं।
रायपुर :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवरात्रि के पावन अवसर पर आज विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर नवा रायपुर में नवनिर्मित नए मुख्यमंत्री निवास में गृहप्रवेश किया। मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय के साथ मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपनी माता श्रीमती जसमनी देवी से आशीर्वाद ग्रहण कर गृह प्रवेश किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रानी डेका काकोटी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। गृहप्रवेश कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी।
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सामने धमतरी में स्कूली बच्चों ने जल-जगार महोत्सव के मौके पर जीवंत ग्राम जल सभा का प्रदर्शन किया। जल जगार में स्कूली बच्चों ने ग्राम सभा में होने वाले विभिन्न कार्यवाही का प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री श्री साय को ग्राम सभा में विभिन्न मुद्दों एवं जल संरक्षण के लिए पारित किए गए संकल्पों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ध्यान से ग्राम जल सभा की कार्यवाही को सुना और बच्चों द्वारा किए जा रहे जल सभा की सराहना की। यह ग्राम सभा लोगों को जल संरक्षण की दिशा में जागरूक करने तथा जल बचाव को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित हुई थी।
जल सभा की शुरुआत में ग्राम सभा की कार्यवाही संपन्न कराने कक्षा 12 वी की छात्रा फाल्गुनी साहू अध्यक्ष बनी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय से अनुमति लेकर ग्राम सभा की कार्यवाही शुरू की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को ग्राम सभा के एजेंडा को विस्तार से बताया। साथ ही पारित किए गए प्रस्तावों की जानकारी दी। ग्राम सभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री साय को बताया कि गांव में पेयजल एवं स्वच्छता समिति गठित की गई है। गांव में जल वाहिनी दीदियां नियुक्त की गई है, जो कि जल एवं स्वास्थ्य की समस्या एवं सुझाओं से अवगत कराते है। गांव में गंदे पानी के उपचार के लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जाती है। उन्होंने बताया कि फ्लोराइड एवं आयरन युक्त पानी से बचाव के लिए गांव में जरूरी कार्यवाई की गई है। फ्लोराइड युक्त पानी को लाल और आयरन की अधिकता युक्त पानी के हैंड पंप को काले रंग से चिन्हित किया गया है। ग्राम सभा अध्यक्ष ने ग्राम सभा द्वारा नल मरम्मत के कार्य, स्वच्छता गाड़ी की व्यवस्था, तालाब गहरीकरण एवं वर्षा जल बचाव के लिए संयंत्र स्थापित करने के प्रस्ताव पारित करने की जानकारी दी।
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने धमतरी जिले के पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल में 5 अक्टूबर को जल जगार महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 87 करोड़ 25 लाख 77 हजार रूपये के कुल 49 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 65 करोड़ 84 लाख 91 हजार रूपये के 33 कार्यों का लोकार्पण और 21 करोड़ 40 लाख 86 हजार रूपये के 16कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
लोकार्पण किए जाने वाले कार्यों में नगरपालिक निगम धमतरी के तहत 30 करोड़ 94 लाख 49 हजार रूपये के 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग के तहत 26 करोड़ 39 लाख 33 हजार रूपये के 4 कार्य, विद्युत विभाग के 4 करोड़ 20 लाख 8 हजार रूपये के 2 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के तहत एक करोड़ 52 लाख 73 हजार रूपये के 6 कार्य, जनपद पंचायत नगरी के तहत एक करोड़ 39 लाख 88 हजार रूपये के 9 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के तहत एक करोड़ 13 लाख 40 हजार रूपये के 5 कार्य और जनपद पंचायत धमतरी के तहत 25 लाख रूपये की लागत के 3 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा 21 करोड़ 40 लाख 86 हजार रूपये के 16 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें लोक निर्माण विभाग के तहत 7 करोड़ 41 लाख 96 हजार रूपये के 2 कार्य, नगरपालिक निगम धमतरी के तहत 6 करोड़ 37 लाख 14 हजार रूपये के 3 कार्य, जल संसाधन संभाग धमतरी कोड 90 के तहत 4 करोड़ 40 लाख 62 हजार रूपये के 2 कार्य, हाउसिंग बोर्ड के तहत एक करोड़ 86 लाख 53 हजार रूपये के एक कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के तहत 93 लाख 48 हजार रूपये के 4 कार्य, जनपद पंचायत धमतरी के 25 लाख रूपये के 3 कार्य और क्रेडा के तहत 16 लाख 13 हजार रूपये के एक कार्य का शिलान्यास किया गया।
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जल जगार महोत्सव में गंगरेल बांध की विशाल जलराशि के बीच भगवान शिव की प्रतिमा में जल अभिषेक किया। उन्होंने 108 चयनित जल संरचनाओं से लाए गए पानी को शिव जी की प्रतिमा पर अर्पण किया। इसके माध्यम से 108 जल संरचनाओं के पानी को महानदी में मिलाया गया। इससे जल बचाव एवं प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया। जल अभिषेक संकेत के रूप में वर्षा जल जो जहाँ भी गिरे और जब भी गिरे, उसे इकट्ठा करने और भूमिगत जल तालिकाओं और नदियों को फिर से भरने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिले में पिछले कुछ वर्षों में, सामूहिक रूप से कई संरक्षण संरचनाएँ बनाई गई हैं। जल जगार महोत्सव में रूद्राभिषेक कार्यक्रम अंतर्गत जिले में चारों विकासखंडों में जल संरक्षण हेतु निर्मित किये गये 108 जल संरचनाओं, जिसमें अमृत सरोवर, जलाशय, पारम्परिक एवं ऐतिहासिक तालाब, परकोलेशन टैंकों से जल लाकर गंगरेल बांध में भगवान शिवजी की प्रतिमा में अभिषेक किया गया। ताकि जल को धार्मिकता से जोड़ते हुए लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सके। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय ने महानदी की महाआरती भी की। पंडितो ने विधि विधान से महानदी की आरती करने में सहयोग किया। जीवन देने वाली महानदी की वंदना एवं अनुष्ठान प्रकृति को जीवित रखने वाली नदियों की रक्षा और उनका संवर्धन करने की सामूहिक प्रतिज्ञा का प्रतीक है।
साल 2024 इस बार बिना Salman Khan की फिल्मों के गुजर रहा है. लेकिन ये बात जितनी Salman Khan के फैन्स को खटक रही है, उससे कई ज्यादा भाईजान को भी इस बात एहसास है. लेकिन अपने फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए Salman अपनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ के साथ 2025 की ईद पर सुपरस्टार अब तक का सबसे बड़ा धमाका करेंगे. ‘सिकंदर’ को लेकर काफी बज बना हुआ है. इसी बीच सलमान के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है.
नाडियाडवाला ग्रैंडसन का नया पोस्ट
Salman Khan एक तरफ ‘सिकंदर’ पर जोरों-शोरों के साथ काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ‘किक 2’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Salman Khan की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है और इसके साथ जो कैप्शन है, वहीं फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कैप्शन में लिखा, ये ‘किक 2’ का बेहतरीन फोटोशूट था सिकंदर…!! साजिद नाडियाडवाला.
"किक 2" की अनाउंसमेंट
‘किक 2’ की अनाउंसमेंट का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं. शेयर की गई तस्वीर में Salman Khan की फिटनेस देखी जा सकती है. उनके बाइसेप्स देखने लायक हैं. साल 2014 में Salman Khan की ‘किक’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को थिएटर पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने के लिए 100 करोड़ का मोटा खर्चा किया था.
सलमान और जैकलीन की कैमिस्ट्री
‘किक’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 378 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी. सलमान के एक्शन सीन्स को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन भी मौजूद थीं. दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया गया था. ‘किक 2’ से भी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 500 करोड़ तो आसानी से कमा ही लेगी. Salman Khan को बड़े पर्दे पर एक्शन करता देखना उनके फैन्स को काफी पसंद है.
बिग बॉस के 18वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। कल और काल की थीम पर इस बार बिग बॉस के घर में खूब तांडव होने वाला है। इस भविष्य के बवंडर में जो पहले तीन कंटेस्टेंट्स कन्फर्म हुए हैं, उनकी पहली झलक सामने आ गई है।
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 इसी हफ्ते शुरू हो रहा है। ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को है और इसी दिन एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे से पर्दा उठेगा। कई कंटेस्टेंट्स के शो में आने की चर्चा है, जिनमें से तीन का नाम कन्फर्म हो गया है।
शहजादा धामी की शो में एंट्री
बिग बॉस के घर में छोटे पर्दे का एक ऐसा एक्टर एंट्री ले रहा है, जो कुछ समय पहले मेकर्स के साथ अनबन को लेकर चर्चा में था। हम बात कर रहे हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर शहजादा धामी की। शहजादा को अचानक ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से निकाल दिया गया था। अब वह बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन वह शो से अचानक निकाले जाने का जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर पर खुद की बेइज्जती करने का आरोप लगाया है।
90 दशक की हीरोइन की एंट्री
टीवी के अलावा बिग बॉस के घर में 90 दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी आ रही हैं। गोपी किशन, रघुवीर, आंखें समेत कई फिल्मों में काम कर चुकीं 50 साल की शिल्पा ने प्रोमो में कहा कि वह अमिताभ बच्चन से लेकर शाह रुख खान तक के साथ काम कर चुकी हैं। आखिरकार अब उनका सलमान खान के साथ काम करने का ख्वाब पूरे हो रहा है। मालूम हो कि वह नमृता शिरोडकर की बहन और महेश बाबू की साली हैं।
टीवी एक्ट्रेस ने बिग बॉस को बताया पिया का घर
बिग बॉस के घर में जिस तीसरी कंटेस्टेंट की पहली झलक सामने आई है, वो चाहत पांडे है। लेटेस्ट प्रोमो में उन्होंने बिग बॉस को पिया जी का घर बताया है। हमारी बहू सिल्क, नथ जेवर या जंजीर, दुर्गा: माता की छाया जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
इस बार बिग बॉस का थीम भविष्यवाणी और समय पर आधारित है। बड़े-बड़े स्टार्स के साथ सलमान खान बिग बॉस शुरू करने जा रहे हैं। फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।