स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (3823)

एशियाई खेल 2023 में भारत ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत की झोली में 16 स्वर्ण सहित 71 पदक आ चुके हैं। अब तक एशियाई खेलों में भारत ने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2018 में किया था। तब भारत ने कुल 70 पदक जीते थे। एशियाई खेलों के 11वें दिन ज्योति सुरेखा और ओजस देवतले की जोड़ी ने देश को 71वां पदक दिलाया और एशियाई खेल 2023 को भारत के लिए यादगार बना दिया।

तीरंदाजी की मिश्रित स्पर्धा में भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह मौजूदा एशियाई खेलों में भारत को 16वां स्वर्ण था। फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया को 159-158 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आइए जानते हैं कि भारतीय जोड़ी ने कैसे स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

पहला राउंड: भारत के दोनों तीरंदाजों ने दोनों प्रयास में 10-10 अंक हासिल किए और भारत को पूरे 40 अंक मिले। वहीं, दक्षिण कोरिया के तीरंदाजों ने एक प्रयास में नौ अंक हासिल किए। पहले राउंड के बाद स्कोर 40-39 से भारत के पक्ष में था।

दूसरा राउंड: कोरियाई जोड़ी ने पहले प्रयास किया और सभी चार तीर सटीक निशाने पर दागकर 40 अंक हासिल किए। भारतीय तीरंदाजों ने भी कोई गलती नहीं की और पूरे 40 अंक हासिल किए। दूसरे राउंड के बाद भारतीय टीम 80-79 के स्कोर से आगे रही।

तीसरा राउंड: कोरियाई तीरंदाजों ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया और पूरे 40 अंक हासिल किए। भारत की तरफ से ओजस ने एक प्रयास में नौ अंक हासिल किए और भारत की बढ़त खत्म हो गई। तीसरा राउंड खत्म होने के बाद दोनों टीमें 119-119 के स्कोर के साथ बराबरी पर रहीं।

चौथा राउंड: भारतीय ने पहले प्रयास किया और दोनों तीरंदाजों ने 10 अंक हासिल किए। वहीं, कोरिया के जू नौ अंक ही हासिल कर पाए। भारत के पास एक अंक की बढ़त हो गई। अपने आखिरी प्रयास में चारों तीरंदाजों ने 10 अंक हासिल किए। हालांकि, जू की गलती के चलते अंत में भारतीय टीम 159-158 के स्कोर से आगे रही और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

भारत के लिए ज्योति ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी आठ प्रयासों में सटीक निशाने पर तीर दागे। उन्होंने पूरे 80 अंक हासिल किए। वहीं, तेजस एक प्रयास में नौ ही अंक हासिल कर पाए थे। उन्होंने अपने आठ प्रयासों में 79 अंक हासिल किए।

भारत में कल यानी 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का ये मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा देगी. भारत को 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रच देंगे. रोहित शर्मा एक ऐसा महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे जिसे हासिल करना बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल काम है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 22 रन बनाते ही रोहित शर्मा एक बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में 22 रन बनाते ही रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे वर्ल्ड कप के 17 मैचों में 65.20 की औसत से 978 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा भारत के लिए 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. रोहित शर्मा के नाम वनडे वर्ल्ड कप में 6 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं. वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 140 रन है. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप में 140 रनों की पारी खेली थी.

कल से शुरू होगा वर्ल्ड कप

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप कल यानी 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी. कुल 48 मैच खेले जाएंगे. अब तक इसके 12 संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सर्वाधिक 5 बार वर्ल्ड कप जीता है. इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार और श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है. 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का उद्धाटन मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की मेजबानी में होने वाले इस हाई प्रोफाइल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों का टाइम सुबह 10:30 बजे और दोपहर 2.00 बजे रखा गया है.

भारत में कल यानी 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का ये मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा देगी. भारत को 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आइए एक नजर डालते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में कप्तान रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन को उतारते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करेगी. चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए भी बहुत शानदार रहेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे.

नंबर 4 पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बैटिंग के लिए उतरेंगे. ऐसे में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उपकप्तान हार्दिक पांड्या को उतारेगी. नंबर 6 पर खतरनाक मैच फिनिशर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. सूर्यकुमार यादव चंद गेंदों में मैच का रुख पलट देते हैं. नंबर 7 पर खतरनाक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. रवींद्र जडेजा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूती देंगे.

प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे ये घातक गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन को बतौर स्पिनर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चुना जाना तय है. रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो उनके पास एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाजी की वैरिएशन्स हैं. रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रविचंद्रन अश्विन जमकर कहर मचा सकते हैं. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का प्लेइंग इलेवन में चुना जाना लगभग तय है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

2023 वनडे वर्ल्ड कप के आगाज़ में अब महज़ 24 घंटे रह गए हैं. कल यानी गुरुवार, 5 अक्टूबर से भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ की शुरुआत होगी. विश्व कप का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जानिए इस मैच में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

डेवोन कॉनवे के साथ यह ऑलराउंडर कर सकता है ओपनिंग

वर्ल्ड कप के लिए कीवी टीम के पास लिव यंग के रूप में एक स्पेशलिस्ट ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ स्पिन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इससे पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्मअप मैच में रचिन ने ओपनिंग की थी और 97 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में रचिन रचिंद्र और डेवोन कॉनवे ओपनिंग कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर कप्तान केन विलियमसन खेल सकते हैं. पहले कई रिपोर्ट में कहा गया था कि विलियमसन पहला मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन दोनों वॉर्मअप मैच में विलियमसन ने बैटिंग की और वह सहज भी दिखे. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भी वह खेल सकते हैं.

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो चार नंबर पर डैरिल मिचेल, पांच नंबर पर विकेटकीपर टॉम लाथम और छह नंबर पर मार्क चैपमैन बैटिंग कर सकते हैं. चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स में छह नंबर पर खेलने के लिए जंग है. देखने वाली बात होगी कि कीवी कप्तान किसे अंतिम ग्यारह में शामिल करते हैं. इसके बाज जेम्स नीशम के खेलने की उम्मीद है.

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी विभाग

गेंदबाजी विभाग की बात करें तो ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटवर मुख्य स्पिनर हो सकते हैं. इन दोनों का साथ देने के लिए रचिन रवींद्र भी मौजूद हैं. ऐसे में कीवी टीम के पास तीन स्पिनर्स का विकल्प रहेगा. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ड और लॉकी फर्ग्यूसन के कंधो पर रह सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूीजलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंल बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन.

 

एशियाई खेल 2023 में भारतीय महिला हॉकी टीम का विजय रथ जारी है। ग्रुप स्टेज में अजेय रहते हुए भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 13-0 के विशाल अंतर से हराया। भारतीय महिला हॉकी टीम से एशियाई खेलों में स्वर्ण की उम्मीद है। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में भारतीय स्ट्राइकर वंदना कटारिया, उप-कप्तान दीप ग्रेस एक्का और दीपिका ने हैट्रिक बनाई, जिससे भारत ने एशियाई खेलों में महिला हॉकी प्रतियोगिता में हांगकांग पर 13-0 से जीत हासिल की। अपने आखिरी पूल मैच में इस जीत ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

वंदना मैदान पर शानदार लय में थीं, उन्होंने दूसरे, 16वें और 48वें मिनट में गोल किए। इसी तरह, दीप ग्रेस ने 11वें, 34वें और 42वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और दीपिका ने भी इसके बाद चौथे, 54वें और 58वें मिनट में गोल किए। संगीता कुमारी, मोनिका और नवनीत कौर ने भी गोल कर भारत की जीत में योगदान दिया।

भारत के लिए, यह मैच पूल ए में उनका चौथा मैच था, जिसमें टीम इंडिया बेहतर गोल अंतर से जीत हासिल की और 10 अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया। दक्षिण कोरिया इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर है, जिसके पास सात अंक हैं।

टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, प्रत्येक पूल से दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं। हांगकांग के खिलाफ पूरे मैच के दौरान, भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर पूरा दबदबा दिखाया, पहले दो क्वार्टर में छह गोल किए और हाफ टाइम के बाद सात और गोल किए।

मैच की शुरुआत धमाकेदार रही और वंदना ने नवनीत कौर के पास की बदौलत सिर्फ दो मिनट के भीतर भारत को आगे कर दिया। शुरुआती गेम में पेनल्टी कॉर्नर पर कुछ असफल प्रयासों के बावजूद, भारत ने मैदान पर अपना कौशल दिखाना जारी रखा और दीपिका के गोल की मदद से अपनी बढ़त दोगुनी कर ली। पहले क्वार्टर के अंत तक मोनिका और दीप ग्रेस के अतिरिक्त दो गोलों ने भारत को अच्छी बढ़त दिला दी।

दूसरा हाफ भी अलग नहीं था, क्योंकि भारत ने सात और गोल करके अपनी गति का फायदा उठाया, जिसमें डीप ग्रेस द्वारा बदले गए दो पेनल्टी कॉर्नर भी शामिल थे। इस विस्तारित बढ़त ने खेल पर भारत की पकड़ को और मजबूत कर दिया, जिससे एक आसान जीत हासिल हुई।

 

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर होने जा रही है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. भारत को वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. एक खिलाड़ी ऐसा है, जो अकेले दम पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जिता सकता है. ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में 'मैं ऑफ द टूर्नामेंट' बनने का भी प्रबल दावेदार है.

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. हार्दिक पांड्या लगातार 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का टैलेंट रखते हैं. साथ ही हार्दिक पांड्या नंबर-6 के बहुत विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं. हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश कर सकते हैं और गेंदबाजी के दौरान अहम मौकों पर विकेट भी निकालकर दे सकते हैं. फील्डिंग में भी हार्दिक पांड्या तेज तर्रार रन आउट करने और मुश्किल कैच पकड़ने में माहिर हैं.

हार्दिक पांड्या की इस काबिलियत की वजह से वह एक बहुत खतरनाक ऑलराउंडर बन जाते हैं. जब भी आप कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं, तो हमेशा आपकों ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टीम के साथ अंत तक डटा रहे और वो हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अव्वल हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं. हार्दिक पांड्या हर मुश्किल हालात में भारत के लिए विकेट निकालने में भी माहिर हैं. हार्दिक पांड्या ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 1758 रन बनाने के अलावा 79 विकेट भी झटके हैं.

कब खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी. कुल 48 मैच खेले जाएंगे. अब तक इसके 12 संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सर्वाधिक 5 बार वर्ल्ड कप जीता है. इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार और श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है. 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का उद्धाटन मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की मेजबानी में होने वाले इस हाई प्रोफाइल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों का टाइम सुबह 10:30 बजे और दोपहर 2.00 बजे रखा गया है.

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर होने जा रही है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 8 अक्टूबर को भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. भारत को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया में ऐसा एक खिलाड़ी है, जो वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से भयानक तबाही मचाकर रख देगा. भारत का ये तेज गेंदबाज मैच पलटने का दम रखता है और इस बार वह भारत को ट्रॉफी तक पहुंचा सकता है. भारत के इस घातक गेंदबाज की बॉलिंग के सामने विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पांव क्रीज पर ही कांपने लगते हैं.

भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वह इस साल अपनी कहर मचाती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जिता सकते हैं. जसप्रीत बुमराह शुरुआती और आखिरी के ओवरों के बहुत घातक तेज गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह खतरनाक यॉर्कर मारने में माहिर हैं. अपनी इसी ताकत की वजह से जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होंगे. जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 78 वनडे मैचों में 24.31 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 129 विकेट हासिल कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं.

5 अक्टूबर 2023 से वर्ल्ड कप

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी. कुल 48 मैच खेले जाएंगे. अब तक इसके 12 संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सर्वाधिक 5 बार वर्ल्ड कप जीता है. इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार और श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है. 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का उद्धाटन मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की मेजबानी में होने वाले इस हाई प्रोफाइल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों का टाइम सुबह 10:30 बजे और दोपहर 2.00 बजे रखा गया है.

मैच स्थल

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत अहमदाबाद में होगी. वर्ल्ड कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों के 10 मैदानों पर खेले जाएंगे. इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे शामिल हैं.

 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने लुक से हमेशा ही चर्चाएं तेज़ की हैं. अपने शुरुआती दौर में धोनी ने लंबे बालों वाले लुक को खूब मशहूर किया था. इसके बाद से धोनी कई तरह के लुक में दिखाई दिए हैं. अब सोशल मीडिया पर उनके बिल्कुल नए और फ्रेश लुक की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

धोनी का यह नया लुक लोगों को उनके पुराने लुक की याद दिला रहा है. दरअसल नए लुक में धोनी लंबे-लंबे बालों के साथ दिख रहे हैं. नए लुक में धोनी ने लंबे बालों के साथ हल्की सी दाढ़ी रखी हुई है. वहीं पूर्व कप्तान ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक चशमा लगाए नज़र आ रहे हैं. धोनी का ये लुक वाकई दीवाना बना देने वाला है.

लुक पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

फैंस को धोनी का ये अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है. फैंस धोनी को इस लुक को लेकर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देते हुए दिख रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “धोनी को मॉडलिंग शुरू करनी चाहिए.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “थाला उम्र के पहिये को पीछे ले जा रहे हैं.” एक और यूज़र ने लिखा, “इसके टक्कर का कोई मॉडल नहीं होगा इंडस्ट्री में.” एक ने लिखा, “जलवा है भाई का.” इसी तरह फैंस ने धोनी के नए अंदाज़ को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया था संन्यास, आईपीएल में सक्रिय

गौरतलब है धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अचानक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि अभी वे आईपीएल में पूरी तरह से सक्रिय हैं. 2023 के आईपीएल 16 में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जितवाया था. वहीं 2024 में खेले जाने वाले आईपीएल में वे खेलेंगे या नहीं, इस बात को लेकर धोनी की ओर से कुछ साफ नहीं किया गया है.

 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्तूबर से होगा. इससे पहले वॉर्म-अप मैचों की शुरुआत हो चुकी है. 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया अभ्यास मुकाबला भले ही बारिश की वजह से रद्द हो गया, लेकिन इस मैच में मिचल स्टार्क की घातक तेज गेंदबाजी जरूर देखने को मिली. स्टार्क ने वॉर्म-अप मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा करते हुए टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमों को एक चेतावनी भरा संदेश जरूर दे दिया है.

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच यह वॉर्म-अप मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. स्टार्क ने नीदरलैंड की पारी के दौरान पहले ही ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर लगातार 2 विकेट हासिल किए. इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेने के साथ स्टार्क ने हैट्रिक पूरी की. स्टार्क के इस हैट्रिक में मैक्स ओ’डोड, वेस्ले बर्रेसी और बास डी लीडे का विकेट शामिल था.

मिचल स्टार्क की इस खतरनाक गेंदबाजी को देखने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी. इरफान ने लिखा कि इस वर्ल्ड कप में मिचल स्टार्क सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित होने वाले हैं. बता दें कि स्टार्क अब तक वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 49 विकेट हासिल कर चुके हैं.

भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस खिताब को 5 बार अपने नाम किया है. कंगारू टीम ने साल 1987 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था इसके बाद साल 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब जीतने में कामयाब हुई थी. इस बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज मेजबान भारत के खिलाफ 8 अक्तूबर को चेन्नई के मैदान पर होने वाले मुकाबले के साथ करेगी.

 

वर्ल्ड कप 2023 के वार्म-अप मुकाबलों में आज चार टीमें एक्शन में होंगी. पिछले वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड की टीम जहां बांग्लादेश से भिड़ेगी, वहीं रनर-अप टीम रही न्यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. यह दोनों ही मुकाबले दोपहर दो बजे शुरू होंगे.

इंग्लैंड का पहला वार्म-अप मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच से पहले भारतीय परिस्थितियों में ढलने के लिहाज से यह आखिरी मुकाबला होगा. इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर इस मुकाबले में निश्चित तौर पर अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 को अभ्यास का मौका देना चाहेंगे. उधर, बांग्लादेश ने अपने पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया था. बांग्ला कप्तान शाकिब अल हसन इस मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को वार्म-अप कराते नजर आ सकते हैं. इंग्लैंड और बांग्लादेश का यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से

पिछले वर्ल्ड की फाइनलिस्ट टीम रही न्यूजीलैंड ने अपने पहले वार्म-अप मैच में पाकिस्तान को आसानी से शिकस्त दी थी. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 346 रन का टारगेट महज 44वें ओवर में ही हासिल कर लिया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लाथम अपने गेंदबाजी विभाग को धार देने का प्रयास करते दिख सकते हैं.

उधर, दक्षिण अफ्रीका की टीम के पहले वार्म-अप मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. ऐसे में प्रोटियाज के पास वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले हाथ खोलने का यह आखिरी मौका होगा. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

5 अक्टूबर से शुरू होगा असल घमासान

वनडे वर्ल्ड 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच में पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीमें टकराएंगी. यानी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.

 

Page 1 of 274

Ads

फेसबुक