Notice: Undefined offset: 1 in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/system/k2/k2.php on line 702
News Creation - स्पोर्ट्स
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (4453)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 में साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को बीच सीजन में शामिल करने को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है।

CSK ने कहा कि यह सौदा पूरी तरह टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक था। यह बयान तब आया जब रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि फ्रेंचाइजी ने 21 साल के ब्रेविस को उनकी तय कीमत 2.2 करोड़ रुपए से ज्यादा में साइन किया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया-ए विमेंस टीम को लगातार तीसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ गया। होम टीम ने 4 रन के करीबी अंतर से आखिरी मुकाबला जीता और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। सिआना जिंजर ने 4 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया-ए की मजबूत शुरुआत मैकाय में रविवार को ऑस्ट्रेलिया-ए ने बैटिंग चुनी। एलिसा हीली ने 27 और ताहलिया विल्सन ने 14 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, दोनों छठे और 7वें ओवर में पवेलियन लौट गईं। कर्टनी वेब 1 ही रन बनाकर 8वें ओवर में कैच हो गईं।

मैडलिन पेन्ना ने फिर अनिका लीरोयड के साथ पारी संभाली। लीरोयड 22 और कप्तान निकोल फाल्टुम 11 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद टेस फ्लिंटॉफ भी 11 रन ही बना सकीं। पेन्ना ने 39 रन की पारी खेली। आखिर में सिआना जिंजर ने 17 रन बनाए और टीम को 144 रन तक पहुंचा दिया। इंडिया-ए के लिए राधा यादव और प्रेमा रावत ने 3-3 विकेट लिए। सजीवन साजना को 1 विकेट मिला। 1 बैटर रन आउट भी हुईं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला IPL टाइटल जिताने वाले कप्तान रजत पाटीदार का नंबर छत्तीसगढ़ के एक युवक को अलॉट हो गया। इतना ही नहीं, जब क्रिकेटर ने नंबर वापस करने के लिए उस युवक को फोन किया तो जवाब मिला- मैं एमएस धोनी बोल रहा हूं।

दरअसल, 2 हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ के माडागांव के रहने वाले मनीष ने एक सिम खरीदी और उन्हें इंदौर के क्रिकेटर रजत पाटीदार का नंबर अलॉट हो गया। क्योंकि, किसी कारणवश रजत वह सिम बंद हो गई थी। नंबर एक्टिव होने के बाद से उनके पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और यश दयाल जैसे क्रिकेटर्स के फोन आने लग गए।

इस पूरे मामले पर रजत पाटीदार ने दैनिक भास्कर से कहा- 'हां, मेरा नंबर किसी और को अलॉट हुआ था, जो मैंने तुरंत बंद करा दिया था और मुझे वापस मिल गया। उस यूजर के पास क्रिकेटर्स के फोन वाली बात गलत है।'

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर 17 रन से हरा दिया। यह कंगारुओं की टी-20 में लगातार 9वीं जीत है।

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 अगस्त को डार्विन ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर रविवार को पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। इतना ही नहीं, यहां 18 साल बाद इंटरनेशनल मुकाबले की वापसी भी हुई।

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने एक समय टीम ने 75 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टिम डेविड ने स्कोर 150 पार पहुंचाया। उन्होंने 52 बॉल पर 83 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस पारी में 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका ने 4 विकेट झटके। कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले।

179 रन चेज कर रही साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। ओपनर रायन रिकेल्टन ने 55 बॉल पर 71 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड और बेन ड्वार्शिस ने 3-3 विकेट झटके। एडम जम्पा को 2 विकेट मिले।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर जल्दबाजी में नहीं है और न ही इस बारे में जल्द कोई फैसला लेने वाला है।

भारत की अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज रद्द हो चुकी है। ऐसे में भारत 19 से 25 अक्टूबर तक होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपने अगले वनडे मैच खेलेगा।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि BCCI सिडनी (25 अक्टूबर) में दोनों दिग्गजों को फेयरवेल मैच दे सकता है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों ने इसे खारिज किया है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने उनसे कहा,

 

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल में जारी है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। आकाश दीप चार रन और यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर नाबाद हैं। केएल राहुल सात रन और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई थी, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे।

 

नई दिल्ली : भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चाहे खेलें या न खेलें, वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्हें शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे पर गई टीम से रिलीज कर दिया गया, क्योंकि वह पांचवें टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। अब उनको लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने शुरू होने वाले एशिया कप में बुमराह के खेलने पर सस्पेंस है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर वह एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में खेलते हैं तो आगे की सीरीज में उनके खेलने पर संशय बना रहेगा। ऐसे में बुमराह को एशिया कप से आराम दिया जा सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर को लेना है। एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से होने जा रही है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को है।

 

नई दिल्ली : बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी के लिए आए आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में धमाल मचा दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह विदेशी धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में 50 से ज्यादा रन और 10 विकेट हॉल हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

यशस्वी-आकाश दीप के बीच 100+ रन की साझेदारी

दूसरे दिन साई सुदर्शन (11) के आउट होने के बाद आकाश दीप को बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी के लिए भेजा। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन किया। शनिवार को आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान आकाश दीप ने 70 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह

 

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी जारी है। हालांकि, इस मैच को देखने के लिए एक ऐसा शख्स पहुंचा, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को देखने के लिए ओवल पहुंचे। वह स्टेडियम में एंट्री के दौरान गेट पर कैमरे में कैद हो गए। पिछले इंग्लैंड दौरे पर बतौर खिलाड़ी स्टेडियम में एंट्री लेने वाले हिटमैन को ओवल में लाइन में लगकर और टिकट दिखाने के साथ-साथ पहचान पत्र दिखाकर एंट्री लेनी पड़ी।

रोहित इन दिनों पत्नी रितिका और परिवार के साथ यूरोप टूर पर हैं। वह इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट देखने का फैसला किया। दो महीने पहले तक वह इस भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हुआ करते थे। हालांकि, मई में टेस्ट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया।

रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास का एलान किया था। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह वनडे खेलना जारी रखेंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय से रोहित पिछले साल ही संन्यास ले चुके हैं। हिटमैन की नजर 2027 वनडे विश्व कप पर है। रोहित एक आम आदमी की तरह स्टेडियम में एंट्री लेते देखे गए। यहां तक कि सिक्योरिटी स्टाफ भी उन्हें नहीं पहचान पाया।

रोहित ने 67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान अपने सोशल मीडिया हैंडल से किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा- मैं आप सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वनडे में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा। रोहित शर्मा को 2022 में भारतीय टेस्ट टीम का नियमित कप्तान बनाया गया था।

वहीं, बात करें ओवल टेस्ट की तो, भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर समाप्त हुई। भरतीय टीम की दूसरी पारी जारी है। अगर भारत यह टेस्ट जीतने में कामयाब रहता है तो सीरीज को 2-2 से बराबर कर देगा। इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था। वहीं, भारत ने एजबेस्टन में जीत हासिल की थी। चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

 

नई दिल्ली : जो रूट के 150 रन की बदौलत इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 544 रन बनाकर भारत के खिलाफ अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 186 रन की हो गई है और उसके तीन विकेट शेष है। स्टंप्स के समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन पर खेल रहे थे, जबकि लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। इस मैच में इंग्लैंड ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। उसके शीर्ष चार बल्लेबाजों ने 77 साल बाद एकसाथ एक पारी में 70+ रन बनाए हैं। वहीं, कप्तान स्टोक्स ने भी 89 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी की। आइए जानते हैं...

इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्राउली ने 84 रन, बेन डकेट ने 94 रन, ओली पोप ने 71 रन और जो रूट ने 150 रन की पारी खेली। 1948 के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब उसके शीर्ष चार बल्लेबाजों ने एक पारी में 70 से ज्यादा रन बनाए हों। इससे पहले साल 1948 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स में खेले गए टेस्ट में शीर्ष चार इंग्लिश बल्लेबाजों ने मैच की पहली पारी में 70+ रन बनाए थे। तब सर लियोनार्ड हटन ने 81 रन, साइरिल वॉशब्रूक ने 143 रन, बिल एडरिच ने 111 रन और सर एलेक बेडसर ने 79 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वह मैच इंग्लैंड सात विकेट से हार गया था।

इसके अलावा स्टोक्स ने 89 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी की। वह किसी एक टेस्ट में अर्धशतक लगाने और पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे इंग्लिश कप्तान बन गए हैं। इससे पहले साल 1905 में स्टैनली जैक्सन और साल 1936 में गबी एलेन ने ऐसा किया था। 1936 के बाद सीधे जाकर 2025 में इंग्लैंड के किसी कप्तान ने ऐसा किया है। स्टोक्स ने भारत की पहली पारी में साई सुदर्शन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और अंशुल कम्बोज के विकेट समेत कुल पांच विकेट झटके थे।

वहीं, भारत के जसप्रीत बुमराह भी एक खास उपलब्धि हासिल करने की रेस में हैं। उन्होंने शुक्रवार को जेमी स्मिथ का विकेट लिया। इसी के साथ इंग्लैंड में उनके 50 टेस्ट विकेट पूरे हो गए। वह ईशांत शर्मा के बाद इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारती हैं। बुमराह ईशांत की बराबरी से एक विकेट दूर हैं। वहीं, बुमराह पाकिस्तान के वसीम अकरम (53 विकेट) और ईशांत के बाद इंग्लैंड में 50 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे एशियाई गेंदबाज भी हैं।

Page 1 of 319

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक