Print this page

त्वेसा मलिक भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ, संयुक्त 39वें स्थान पर रही Featured

By November 22, 2020 101

केइक त्वेसा मलिक सऊदी लेडीज टीम अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे और अंतिम दिन तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर संयुक्त 39वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ भारतीय गोल्फर रहीं। अदिति अशोक ने पहले दो दिन 71 और 74 का कार्ड खेला था, उन्होंने 75 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 47वें स्थान पर खिसक गयी। वहीं दीक्षा डागर (76) संयुक्त 76वें और आस्था मदान (81) 109वें स्थान पर रहीं। वहीं त्वेसा ने पहले दो दिन 74 और 76 का कार्ड बनाया लेकिन अंतिम दिन उन्होंने चार बर्डी लगाकर 69 का कार्ड खेला जिसमें केवल एक बोगी शामिल थी। एमिली क्रिस्टिन पेडरसन ने खिताब अपने नाम किया जिनका तीन महीने से भी कम समय में यह तीसरा खिताब था।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation