×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

वर्ल्डकप 2019 का फाइनल मेज़बान इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच ऐतिहासिक लॉड्स के मैदान में होगा Featured

By July 13, 2019 490

इंग्लैंड : इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर होगा. केट का जनक इंग्लैंड और हमेशा 'अंडरडॉग' कही जाने वाली टीम न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे और दुनिया को नया वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा. इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम इंग्लैंड ने 5 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में जगह बनाई. जो भी टीम फाइनल में जीतेगी, वह इस चमचमाती ट्रोफी को पहली बार उठाएगी.

HeadToHeadCWC2019

इंग्लैंड इस वैश्विक टूर्नमेंट की मेजबानी पांचवीं बार कर रहा है और चौथी बार फाइनल में पहुंचा है. साल 1979, 1987 और 1992 के बाद अब इंग्लैंड टीम खिताब से नहीं चूकना चाहेगी. सबसे पहले 1979 में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ फाइनल मैच खेला लेकिन ट्रोफी उठाने से चूक गई, इसके बाद 1987 में ईडन गार्डन पर फाइनल में ऐलन बॉर्डर की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें हराया. आखिरी बार 1992 में इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को हराया. अब 27 साल बाद उसके पास मौका है कि वह वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल करे.

 IndiaVsNZ

भारत को सेमी-फाइनल में हरानें के बाद न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडम मक्कुलम नें सोशल मीडिया में कुछ इस तरह अपनें भावुक पोस्ट से प्रसंशकों का दिल जीता.

 
 
 
View this post on Instagram
 
 

Respect is hard earned. There has to be a winner and there has to be a loser. It’s how you carry yourself after both and when your emotions are raw that define you as a person and distinguish your character from others. Much love for both these men. Humble in success and gracious in defeat. Perfect guardians of this great game of ours. ❤️

A post shared by Brendon McCullum (@bazmccullum42) on

इज्जत मुश्किल से कमाई जाती है. खेल में एक टीम जीतती है, तो एक को हार का सामना करना पड़ता है. यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप जीत और हार के इमोशन को कैसे बयान करते हैं. हार के बाद भावनाएं उमड़ पड़ती हैं और उसके बाद आप कैसे खुद को काबू करते हैं यह मायने रखता है. दोनों कप्तानों पर मुझे गर्व है. सफलता में विनम्रता और हार में शालीनता. हमारे इस खेल के यह दोनों सबसे बढ़िया संरक्षक हैं.

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 13 July 2019 20:19

Latest from

Related items