विशाखापट्टनम । भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने शुक्रवार को यहां के एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया।
जडेजा ने डीन एल्गर (160) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा यह उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने इस मामले में श्रीलंका के रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा। हेराथ ने 47 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे तो वहीं जडेजा ने 44 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया। तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 49 मैचों में ऐसा किया था। उनके बाद आस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क ने जिन्होंने 200 विकेट लेने में जॉनसन से एक मैच ज्यादा लिया।
विशाखापत्तनम टेस्ट के लिहाज से रवींद्र जडेजा का 200वां विकेट टीम इंडिया के लिए बेहद ही अहम था। दरअसल जडेजा ने डीन एल्गर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराते ही टीम इंडिया को मैच में वापस ला खड़ा किया। डीन एल्गर क्रीज पर डट चुके थे और उन्होंने शतक के बाद 60 रन जोड़ लिए थे। वैसे आपको बता दें जडेजा की गेंद पर डीन एल्गर को जीवनादान भी मिला था। जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने उनका कैच टपका दिया था। उस वक्त डीन एल्गर महज 74 रन बनाकर खेल रहे थे। अगर साहा वो कैच लपक लेते तो मैच में टीम इंडिया हावी होती।
००