Print this page

क्रिकेट / टीम के लिए एक ओवर में छह बार डाइव लगा सकता हूं: कोहली

  • कोहली ने विशाखापट्टन वनडे में 157 रन की पारी खेली थी
  • इस पारी में 150वां रन बनाने के दौरान उन्हें डाइव मारना पड़ा
  • कोहली ने उस मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने दस हजार रन भी पूरे किए थे

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टन में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 157 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान 150वां रन बनाने के दौरान क्रीज में पहुंचने के लिए उन्हें डाइव मारना पड़ा। इस पर कोहली ने कहा, "अगर मुझे एक ओवर में रन के लिए छह बार डाइव लगाना पड़े तो मैं टीम के लिए करूंगा। मैंने यह किसी के लिए नहीं किया। यह मेरा कर्तव्य है।"

रन बनाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए: कोहली

  1.  

    कोहली ने डाइव मारने पर आगे कहा, "यह सिर्फ टीम के स्कोर में एक अतिरिक्त रन जोड़ने का प्रयास था। आपको रन बनाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। मैं अब भी रन के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।"

    कोहली

     

  2.  

    10 हजार वनडे रन पूरा करने पर कोहली ने कहा, "मैं इसके लिए सबका आभारी हूं। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि वनडे क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंच पाऊंगा। मैं वास्तव में भगवान का शुक्रिया करना चाहता हूं। 10 साल तक देश के लिए खेलना बड़ी बात है।"

    कोहली

     

  3.  

    कोहली ने 194 पारी में नौ हजार वनडे रन पूरे किए थे। इसके बाद 11 पारियों में ही 10 हजार के आंकड़े को भी छू लिया। इस पर उन्होंने कहा, "पिछली 11 पारियों में से आठ या नौ विदेशों में खेला। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल था। मैंने रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया।"

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation