नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से बदलाव देखने को मिला है. फिर से वहां तख्तापलट हुआ है. फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बदला है. फिर से शाहीन शाह अफरीदी व्हाइट बॉल में कप्तानी करते दिखेंगे. इस्लामाबाद में सेलेक्शन कमिटी और व्हाइट बॉल टीम के कोच माइक हेसन की हुई बैठक के बाद PCB ने बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है. और, ये ऐलान किया शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान होंगे. पाकिस्तान की वनडे कप्तानी में हुए इस बदलाव की वजह हालांकि अभी सामने नहीं आई है.
PCB ने रिजवान को कप्तानी से हटाया
अब सवाल है कि रिजवान को कप्तानी से क्यों हटाया गया? इस मामले में खुद मोहम्मद रिजवान की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है. ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक रिजवान को हटाने वाली बैठक में व्हाइट बॉल कोच माइक हेसन मौजूद जरूर थे. मगर ऐसा पूरी तरह से उनके कहने पर भी नहीं हुआ. बल्कि इस फैसले को PCB के आलाधिकारियों का समर्थन प्राप्त था.
दूसरी बार व्हाइट बॉल कप्तान बने शाहीन