Notice: Undefined property: Joomla\CMS\Object\CMSObject::$id in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/k2/sppagebuilder/sppagebuilder.php on line 85

Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 24
Print this page

कोहली पर काबू रखने के लिये कई तरीके आजमाने होंगे: हेजलवुड Featured

By December 03, 2018 300

एडीलेड। आस्ट्रेलिया के उपकप्तान और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम भले ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो लेकिन कप्तान विराट कोहली को काबू रखने से उस पर दबाव बनाया जा सकता है। कोहली ने पिछली बार आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में चार शतक समेत 692 रन बनाये थे। हेजलवुड ने छह दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘‘भारतीय बल्लेबाजी क्रम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने पिछले एक साल में काफी क्रिकेट खेला है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया और सिर्फ विराट कोहली की चमके । कई दूसरे बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके।’’

 
उन्होंने कहा कि कोहली के बल्ले को खामोश रखने के लिये उनकी टीम योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर इस बारे में बात करेंगे और रणनीति बनायेंगे। उसके जैसे खिलाड़ी के लिये असल में कई तरीके आजमाने पड़ेंगे।’’ उन तरीकों में हालांकि छींटाकशी शामिल नहीं है। हेजलवुड ने कहा, ‘‘विराट पर ये चीजें असर नहीं करती बल्कि इससे वह अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलता है। मैं उसे गेंदबाजी करते समय चुप ही रहता हूं।’’
 
 
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैर मौजूदगी में भले ही भारत का पलड़ा भारी लग रहा हो लेकिन हेजलवुड ने कहा कि यह बराबरी की श्रृंखला होगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह मुकाबला बराबरी का होगा। हमारा सामना दुनिया की नंबर एक टीम से है लेकिन हम अपने देश में बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं। हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी टीम को परेशान कर सकता है। हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ वह लय कायम रखना चाहेंगे जो एशेज में थी।’’

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 321
Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation