उसैन बोल्ट विश्व के सबसे तेज धावक है जो जमैका से ताल्लुक रखते है. Usain Bolt के माता-पिता एक दुकान चलाते हैं, बचपन में बोल्ट और उनके बड़े भाई अपने घर के गली में क्रिकेट और फुटबाल आदि का खेल खेलते थे. बोल्ट ने अपने ही गाँव में शिक्षा प्राप्त की. बोल्ट स्कूल में होने वाले रैली और खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेते थे.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :