इंदौर. 15 साल के वनवास को दूर करने के इरादे से विस चुनाव में उतरने वाली कांग्रेस पार्टी अपने ही नेताओं की बदजुबानी से परेशान है। लगातार बड़े नेताओं की फिसलती जुबान पार्टी के लिए मुसीबत बनती जा रही है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फिर विधायक कल्पना परूलेकर और अब राऊ से कांग्रेस विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो वायरल हो गया है। पटवारी जनसंपर्क के दौरान यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि अाप मेरा ध्यान रखना, आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी जाए तेल लेने। पटवारी का वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है।