बीजिंग, प्रेट्र। वैसे तो चीन का शंघाई शहर अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ-साथ खूबसूरत इमारतों, परिदृश्यों और सांस्कृतिक विविधता के लिए भी जाना जाता है, लेकिन हत्या के एक वारदात नें लोगो को दहशत में दल दिया, जब शुक्रवार को पत्नी की हत्या करके उसके शव को 100 दिनों तक फ्रीजर में रखने के मामले में शख्स को मृत्युदंड की सजा दी गई है.
कपड़े की दुकान में क्लर्क के तौर पर कार्यरत झू ने पत्नी की हत्या के बाद उसके शव को 106 दिनों तक फ्रीजर में छिपा कर रखा. इस दौरान उसने पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉग इन कर दोस्तों व रिश्तेदारों को मैसेज भी भेजा. बता दें कि झू ने यह फ्रीजर ऑनलाइन खरीदा था. इस दौरान उसने अपनी पत्नी यांग लिपिंग के क्रेडिट कार्ड से लगभग 150,000 युआन (21,800 अमेरिकी डॉलर) खर्च किए. यांग (30 वर्ष) अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. झू ने अगस्त में शंघाई नंबर - 2 ‘इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट’ द्वारा सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ अपील की थी. खबर में कहा गया है कि शंघाई हायर पीपुल्स कोर्ट ने शुक्रवार को सजा बरकरार रखी.
झू ने मृत्यु दंड के खिलाफ कोर्ट में अपील दर्ज कराई जिसे शंघाई नंबर 2 इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट की अदालत ने अगस्त में खारिज कर दिया था. रिपोर्ट में कहा गया कि शंघाई हायर पीपुल्स कोर्ट ने शुक्रवार को मृत्युदंड की पुष्टि की. शादी के दस माह बाद 17 अक्टूबर 2016 को पत्नी यांग से बहस के दौरान झू ने उसकी हत्या कर दी.
30 वर्षीय झू शियाओडोंग ने हत्या के बारे में भूलने का प्रयास किया और इसके लिए एक अन्य महिला के साथ घूमता फिरता रहा. दूसरी महिला के साथ घूमने में अपनी पत्नी यांग पिंग के क्रेडिट कार्ड से 150,000 युआन यानि 21,800 डॉलर की रकम खर्च कर दी ताकि पत्नी की हत्या को वह दिमाग से निकाल सके. यांग अपने पिता की इकलौती संतान थी.