Print this page

इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा में ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत Featured

By December 12, 2022 143

जकार्ता| पश्चिम जावा प्रांत के साइरेबॉन रीजेंसी में एक ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीटी केरेटा एपी इंडोनेशिया (केएआई) के रीजनल ऑपरेशंस-3 साइरबोन के एक प्रवक्ता, अयेप हनापी ने रविवार को कहा कि जब ट्रेन जकार्ता के गाम्बिर से जा रही थी, तब मोटरसाइकिल पर सात साल के बच्चे सहित तीनों ने लेवल क्रॉसिंग पर यात्रा की थी। साइरबन पूर्वाह्न् 11:23 बजे गुजरा।

हनापी ने गवाहों का हवाला देते हुए कहा, "जब चेतावनी सायरन बज रहा, उसी बीच वे पार हो गए।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, तीनों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया है।

इंडोनेशिया में इस साल रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं के पांच, पिछले साल आठ और 2020 में नौ मामले दर्ज किए गए।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation