Print this page

पेटागन ने कहा भारत और चीन को विवादित सीमाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना चाहिए Featured

वाशिंगटन । अमेरिका के बाइडेन प्रशासन ने कहा है कि वह भारत और चीन को उनकी विवादित सीमाओं से जुड़े मुद्दों पर मौजूदा द्विपक्षीय माध्यमों के द्वारा चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। हालांकि अमेरिका ने कहा कि वह स्थापित वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से क्षेत्र पर दावे के किसी भी एकतरफा प्रयास’’ का कड़ा विरोध करता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा हम इस खबर से खुश हैं कि दोनों पक्षों ने झड़प रोक दी है। हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हैं। 
प्राइस ने कहा हम इस खबर से खुश हैं कि दोनों पक्षों ने तुरंत ही झड़प रोक दी है। मेरे पास इस हालिया झड़प पर बताने को कुछ नहीं है लेकिन हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखकर और अपने भारतीय समकक्षों के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कि भारत क्वाड और अन्य बहुपक्षीय मंचों में अमेरिका का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने भी कहा कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन सीमा पर हालिया गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए है। 

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation