युपी - बिहार में कहर, भारत के कई हिस्से हो सकते है जल मग्न : मौसम विभाग
बिहार
आंकड़ों के मुताबिक बिहार में जल सैलाब की वजह से मरनें वालों की संख्या बढ़ कर 44 तक पहुँच गयी है. इसके अलावा भूस्खलन और अन्य आपदाओं से लगभग 70 लाख रहवासी प्रभावित बताए जा रहें हैं. बताया गया है कि नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण बिहार के 12 जिले बाढ़ आनें की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके कारन लगभग 25.66 लाख लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जहां एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार नें बढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई मुआयना किया, वहीँ दूसरी ओर पूर्वी चंपारण में राज्य आपदा प्रबंधन के अधिकारी अलग अलग हुए दो घटना में 5 बच्चों के डूब कर मरनें की खबर को बढ़ से हुई मौत मानने से इनकार कर रहें हैं.
असम
असम में ब्रह्मपुत्र नदीं नें भारी कहर बरपा रहा है. आकडे के मुताबिक़ 4157 ऐसे गाँव हैं जो बढ़ से परभावित हैं. कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का 90 प्रतिशत भाग जलमग्न हो गया है. बढ़ से 4 लाख 86 हजार लोगों को प्रभावित किया है. ब्रह्म्ह्पुत्र और उसकी बाकी सहायक नदियों का पानी लगातार बढ़ना चिंता का विषय है. बता दें कि कांजीरंगा राष्ट्रिय उद्यान एक सिंह वाले गेंडे के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्द है. इस राष्ट्रिय उद्यान में बाढ़ का पानी जानवरों के लिए बहुत खतरा पैदा कर रहा है. उद्यान में ज़मीन ख़त्म होता जा रहा है.

मेघालय
मेघालय में पिछले सात दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश की वजह से पश्चिमीं गोरो हिल्स के मैदानी इलाके में वहां की दो नदियों का पानी घुस गया है. जिससे लगभग १ लाख 44 हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं.
मिजोरम
मिजोरम में ख़तलंगतुईपुई नदी में आई बढ़ से 32 गावों के प्रभावित होनें की खबर आ रही है. वहां रहनें वाले 1000 लोगों को सुरक्षित इथानों में जाना पड़ा है. इस बाढ़ में करीब 5 लोगों के मरनें की संभावना जताई गयी है.
त्रिपुरा
वहीँ पश्चिमीं त्रिपुरा और खोवोई इलाके में अभी हालत सुधर रहें हैं. अधिकारियों नें जानकारी दी कि दो नदियों में जिनकी वजह से इलाकों में बढ़ आया था, उनमें पानी घटना शुरू हो गया है. जो अच्छा संकेत है.
वहीँ दिल्ली में 28.8 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी है, जो अब तक की सबसे ज़यादा बारिश बताई जा रही है. मौसम विभाग नें अगले 2 से 3 दिनों में और ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया है.
#WATCH Roads washed away as water from Brahmaputra river enters Nagaon area in Morigaon, in Assam. #AssamFloods pic.twitter.com/Mp26AI7MA6
— ANI (@ANI) July 14, 2019
