×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

युपी - बिहार में कहर, भारत के कई हिस्से हो सकते है जल मग्न : मौसम विभाग Featured

लखनऊ: पिछले 3 दिनों में उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आंधी के कारण कम से कम 15 लोग मारे गए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 15 लोग मारे गए, 23 जानवर मारे गए। जबकि पिछले 4 दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण 133 इमारतें गिर गईं। भारी बारिश प्रभावित हुए जिलों में उन्नाव, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई, खीरी, गोरखपुर, कानपुर नगर, पीलीभीत, सोनभद्र,

चंदोली, फिरोजाबाद, मऊ और सुल्तानपुर शामिल हैं।

यूपी में जीवन अस्त व्यस्त

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि शनिवार को लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, कोंकण और गोवा, मध्य कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

 बारिश से जीवन अस्त व्यस्त

वहीँ बिहार में बारिश से बुरा हाल

बिहार के पूर्व चंपारण में पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यहां बारिश से अबतक तीन लोगों की मौत हुई है. दो की मौत पानी में डूबने से हुई. वहीं, एक महिला की मौत घर की दीवार गिरने से हुई. बारिश से हुई इन मौतों के बाद जिला प्रशासन की पोल खोल खुल गई है.

बारिश के बाद हालात इतने खराब हो गए हैं कि मोतिहारी नगर जलमग्न होकर तालाब में तब्दील हो गया है. जलजमाव से सबसे अधिक प्रभावित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय और जिला स्कूल है. जबकि सदर अस्पताल पूरी तरह तालाब में तब्दील हो चुका है. नालों के जाम होने से आम लोगों को मुश्किल परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

नीचे दिए स्टार्स पर क्लिक कर, हमारी खबरों को रेटिंग्स दें,

फेसबुक में हमारे पेज को लाइक करना न भूलें, 

Must Read-

पेशी में राहुल अहमदाबाद पहुंचे कहा- ‘डराने की हो रही कोशिश’

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 13 July 2019 20:46

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक