Print this page

ISRO के समर्थन में उतरीं अनुष्‍का शर्मा सोनम कपूर तो PM नरेंद्र मोदी ने कहा ये... Featured

By September 08, 2019 426

नई दिल्‍ली: शुक्रवार को देर रात तक हर कोई बस चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) मिशन के पूरा होने और उसके जश्‍न की तैयारी कर रहा था, लेकिन देश को शनिवार तड़के उस समय झटका लगा, जब लैंडर विक्रम से चंद्रमा की सतह से महज दो किलोमीटर पहले इसरो का संपर्क टूट गया. लैंडर 'विक्रम' के चांद की सतह को छूने से चंद मिनटों पहले जमीनी स्टेशन से उसका संपर्क टूटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया. इतना ही नहीं इसरो चीफ के. सिवन (K. Sivan) जब पीएम मोदी को बाहर तक छोड़ने आए, तो अचानक वह भावुक हो गए. इस भावुक पल में प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे बढ़कर के. सिवन को गले लगा लिया और उनकी पीठ थपथपाकर हौसला अफजाई की. देश के प्रधानमंत्री के इस रवैये ने लगभग हर किसी को भावुक कर दिया और बॉलीवुड के भी कई सितारे ISRO के इस प्रयास की सराहना करते हुए नजर आए. 

एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), अक्षय कुमार, सुनी शेट्टी, अमिताभ बच्‍चन जैसे कई सितारों ने इसरों के वैज्ञानिकों की तारीफ की. ऐसे में पीएम मोदी ने अनुष्‍का शर्मा, सोनम कपूर, मधुर भंडारकर जैसे कई सितारों के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनकी बात का समर्थन किया है. अनुष्‍का शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'यह सिर्फ आगे बढ़ने के कदम हैं, पीछे हटने के नहीं और एक देश के तौर पर हम सब इसरो के वैज्ञानिकों के साथ खड़े हैं, जश्‍न मना रहे हैं और बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं. आप सच में एक प्रेरणा हैं.' अनुष्‍का के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'बिलकुल, हमें इसरो के अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है जो देश के कई युवाओं को विज्ञान की तरफ बढ़ने की प्रेरणा देता है और यह अपने आप में एक विजय है.' 
वहीं सोनम कपूर ने पीएम मोदी के इसरो चीफ के. सिवन को गले लगाने के पल तो 'दिल को छू लेने वाला कहा'. जिसपर पीएम मोदी ने लिखा, 'कठिन परिश्रम और समर्पण ही इसरो को स्‍पेस टेक्‍नोलॉजी में अग्रणीय बनाता है और उनका यही जोश उन्‍हें लगातार आगे बढ़ाता.' 
बता दें पीएम मोदी ने शनिवार को वैज्ञानिकों का खूब हौंसला बढ़ाया और कहा कि वे मिशन में आई रुकावटों के कारण अपना दिल छोटा नहीं करें, क्योंकि 'नई सुबह होगी और बेहतर कल होगा.

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation