ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
साल 2025 इस साल हिंदी सिनेमा के लिए काफी कमाल का रहा है. फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है, इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ हैं. हाल ही में एक्टर विकी कौशल ने दोनों ही फिल्मों की सक्सेस के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जिनका ये मानना है कि फिल्मों की सक्सेस के पीछे देशभक्ति वाला फॉर्मूला अपनाया जा रहा है. एक्टर ने बताया कि वो इससे बिल्कुल सहमत नहीं हैं |
इस साल की शुरुआत में विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई थी, जिसने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. हालांकि, बीच में और भी फिल्में आई, लेकिन अभी ‘धुरंधर’ ने भी कमाई के मामले में काफी कमाल किया हुआ है. इसी बीच दोनों फिल्मों की सक्सेस को देखकर कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि फिल्मों में देशभक्ति बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई का फॉर्मूला बनती जा रही है |
भावना का अपमान है
इस पर विकी कौशल ने दोनों फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि देशभक्ति कोई फॉर्मूला नहीं हो सकती और इसे फॉर्मूला कहना इस भावना का अपमान है. देशभक्ति हमारी सच्चाई है, जिसे हम अपनी फिल्मों, साहित्य और खेलों के जरिए दिखाते रहेंगे.’ एक्टर ने आगे कहा कि ये वो तरीका है जिससे हम अपनी बात रख सकते हैं और कह सकते हैं कि हमें अपने देश की विविधता, विरासत और सच्चाई पर गर्व है
कमाई में अव्वल दोनों फिल्म
विकी ने आगे कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि मैं इस बड़े पल का एक छोटा सा हिस्सा हूं, जहां हम निडर होकर ग्लोबल मैप पर भारत को रिप्रजेंट कर रहे हैं. ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ की बात की जाए, तो दोनों ही फिल्मों ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. दोनों फिल्मों को लोगों का काफी प्यार भी हासिल हो रहा है. ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह की फिल्म है, जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में कई सारे जबरदस्त कलाकार शामिल हैं |