Print this page

दीपिका-प्रीति ने फिल्म को ठुकराया, सुनील शेट्टी-किच्चा की 'पहलवान' ऑनलाइन लीक, 5 खबरें Featured

By September 13, 2019 705
सत्ते पे सत्ता के लिए प्रीति जिंटा ने किया इनकार
 
फिल्म सत्ते पे सत्ता पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में एक बार फिर फिल्म सुर्खियों में है। इस बार वजह हैं प्रीति जिंटा, दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के बाद प्रीति जिंटा ने सत्ते पे सत्ता के रीमेक में काम करने से मना कर दिया है। बता दें कि सत्ते पे सत्ता 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी मुख्य किरदार में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ के किरदार के लिए ऋतिक का नाम फाइनल हो गया है लेकिन हेमा मालिनी के किरदार के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी है। गौरतलब है कि इस किरदार के लिए दीपिका पादुकोण भी पहले इनकार कर चुकी हैं।

 

bhoot poster
bhoot poster - फोटो : social media
'भूत: द हॉन्टेड शिप' का पोस्टर रिलीज
विकी कौशल जल्दी ही एक हॉरर फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप' में नजर आएंगे। इस फिल्म के कुछ पोस्टर पहले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में फिल्म का एक और शानदार पोस्टर सामने आया है। पोस्टर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिल्म का डायरेक्शन भानु प्रताप सिंह कर रहे हैं। बात पोस्टर की करें तो इसमें विकी कौशल एक शिप में डूबते हुए दिखाई दे रहे हैं। 


 

baadshah pehlwaan
baadshah pehlwaan - फोटो : social media
लीक हुई 'पहलवान'
किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान ऑनलाइन लीक हो गई है। बता दें कि फिल्म में सुदीप के अलावा सुनील शेट्टी, आकांक्षा सिंह और कबीर दुहान सिंह मुख्य भूमिका में हैं। मूल रूप से कन्नड़ में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है। गौरतलब है कि फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये है।

 

Prabhas, Shraddha Kapoor
Prabhas, Shraddha Kapoor - फोटो : amar ujala mumbai
दो हिट फिल्में देने के बाद खुश हैं श्रद्धा कपूर
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की दो फिल्में हाल ही में रिलीज हुई हैं। प्रभास के साथ साहो और सुशांत सिंह राजपूत के साथ छिछोरे, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इस दोहरी सक्सेस से श्रद्धा कपूर काफी खुश हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- 'मेरी दोनों फिल्मों को जनता का भरपूर प्यार मिला है। साहो ने कमाई के मामले में बड़ी फिल्मों को पीछे थोड़ दिया है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती की मैं कितनी खुश हूं।' इसके अलावा निर्देशक नितेश तिवारी के बारे में कहा- ' नितेश सर एक शानदार निर्देशक हैं। जिस तरह वह माया का यंग और बुढ़ापे वाला किरदार पर्दे पर लेकर आए हैं वह काबीले तारीफ है। मैं खुद इस किरदार के इमोशन्स को और इस फिल्म की अहमियत को समझ सकती हूं। यह सब दिल से निकला है। '

 

shraddha kapoor
shraddha kapoor
बागी 3 में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर
बैक टू बैक दो हिट फिल्में देने के बाद श्रद्धा कपूर अब फिल्म बागी 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल  निर्मात साजिद नाडियाडवाला ने श्रद्धा को सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी लिखी है। संदेश में उन्होंन लिखा- 'आपने हम सबको खुश होने का मौका दिया है। बागी के तीसरे पार्ट में वापसी के लिए हम आपका स्वागत करते हैं। हम आपको एक्शन करते हुए देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते हैं। आज से इस शानदार यात्रा की शुरुआत के लिए आपको बहुत सारी बधाई और प्यार'। वहीं साजिद नाडियाडवाला के हाथ से लिखे इस खत के जवाब में श्रद्धा ने लिखा कि 'मैं बहुत उत्साहित हूं। बागी 3 पहला दिन'।

 

Sumona Chakravarti
Sumona Chakravarti - फोटो : instagram
वायरल हो रहा सुमोना का दुल्हन अवतार
सोशल मीडिया पर सुमोना चक्रवर्ती के नए फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज में सुमोना दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं। सुमोना की ये फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए सुमोना ने लिखा, 'दुल्हन तैयार है।'

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation