Print this page

प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा पहुंचीं हिना खान, एक्ट्रेस ने शेयर की स्पेशल तस्वीरें

By September 26, 2024 35

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वो ट्रीटमेंट ले रही हैं और अपनी सेहत का ध्यान रख रही हैं. हिना खान बहुत हिम्मत के साथ ये मुश्किल जर्नी जी रही हैं और लाइफ का हर मोमेंट एंजॉय कर रही हैं. अब हिना खान गोवा चली गई हैं. दरअसल, 2 अक्टूबर को हिना खान का बर्थडे है तो एक्ट्रेस ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा गई हैं. 

 

हिना का बर्थडे सेलिब्रेशन

 

वो गोवा अपने बॉयफ्रेंड और मां के साथ गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. फोटोज में हिना को एक रेस्टोरेंट में मां और बॉयफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया. हिना को ग्रीन कलर के आउटफिट और लाइट मेकअप देखा गया. हिना फैमिली संग खुश नजर आईं.

 

बता दें कि हिना ने बर्थडे से 9 दिन पहले ही सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है. उन्होंने इससे पहले केक की फोटो शेयर की थी. उन्होंने बर्थडे का पहला केक काटा था. अब हिना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा चली गई हैं. 

 

काम पर भी फोकस कर रहीं हिना खान 

 

बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वो अपनी हेल्थ से रिलेटेड अपडेट्स फैंस को लगातार दे रही हैं. उन्होंने फर्स्ट कीमोथेरेपी सेशन की फोटोज भी शेयर की थी. इसके अलावा हिना ने अपने बाल भी कटवाते हुए का वीडियो शेयर किया था. हिना खान लगातार काम पर भी फोकस कर रही हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट कर रही हैं. हिना ने रैंप वॉक भी किया था. वो दुल्हन के जोड़े में रैंप वॉक करती हुई नजर आई थी. 

 

कुछ समय पहले वो एक इवेंट में गई थीं. इस इवेंट में वो पिंक कलर के सूट में दिखी थीं. हिना की फोटोज काफी वायरल हुई थीं.

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation