Print this page

बहुचर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अब बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार

बहुचर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' अब बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। वेब सीरीज इतिहास में यह पहली बार है, जब सीरीज को फिल्म में कन्वर्ट किया जा रहा है। इस खबर को सबसे पहले दैनिक भास्कर ने ही ब्रेक किया था। आगे चलकर उस पर आधिकारिक मुहर भी लगी। सीरीज में मुख्य किरदार गुड्डू और बबलू पंडित को अली फजल और विक्रांत मैसी ने प्ले किया था। जब मिर्जापुर को बतौर फिल्म भी लाने की घोषणा हुई तो यही कहा गया कि फिल्म में भी वो दोनों ही मेन लीड होंगे। मगर अब इससे जुड़े सूत्रों से मिली जानकारियों के तहत विक्रांत मैसी फिल्म में नहीं रहने वाले हैं।

सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, ‘इसे फिल्म में कन्वर्ट किया जा रहा है। साथ ही इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। विक्रांत मैसी की जगह अब उसमें 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार, जिन्हें दर्शक प्यार से 'जीतू भैया' के नाम से जानते हैं, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि विक्रांत मैसी अपने अन्य प्रोजेक्ट्स की व्यस्तता के चलते फिल्म से अलग हुए हैं, जिसके बाद मेकर्स ने जीतू भैया पर दांव लगाने का फैसला किया है। जीतू भइया यानी जितेंद्र कुमार भी ओटीटी स्पेस में काफी लोकप्रिय हैं। इनफैक्ट उन्हें ओटीटी स्पेस का शाहरुख खान भी पुकारा जाता है। ऐसे में बतौर बबलू पंडित मिर्जापुर फिल्म में उनकी कास्टिंग भी ऐप्ट है। मेकर्स की ओर से इस पर अनाउंसमेंट जल्द आने को है।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation