Print this page

‘कुली’ के इवेंट में आमिर की मौजूदगी से मचा धमाल, रजनीकांत संग मंच साझा करते दिखे

 

मुंबई : रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में आमिर खान का भी कैमियो हैं। यही कारण है कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए वह भी साउथ पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर आमिर का दक्षिण भारत पहुंचने का वीडियो वायरल है, जिसे मेकर्स ने शेयर किया है।

सादगी भरे अंदाज में नजर आए आमिर

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए साउथ पहुंचे आमिर का सादगी भरा अंदाज नजर आया। वह कॉटन का कुर्ता पहने नजर आए। फोन पर बात करते हुए, बॉडीगार्ड से घिरे वह नजर आए।

साउथ स्टार्स नागार्जुन-सत्यराज की वैनिटी की मिली झलक

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में आमिर खान के अलावा साउथ स्टार नागार्जुन, सत्यराज भी नजर आएंगे। इन कलाकारों की वैनिटी वैन को भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर देखा गया। जल्द ही ये कलाकार भी इवेंट में नजर आएंगे।

इवेंट से पहले स्टेज पर नजर आए कंपोजर अनिरुद्ध

'कुली' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से पहले स्टेज की तैयारियों का जायजा लेते हुए कंपोजर अनिरुद्ध नजर आए। इवेंट पर फिल्म के गानों को भी परफॉर्म किया जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation