Print this page

जब एक रात एक लड़की ने पहली बार मायानगरी मुंबई की धरती पर कदम रखा

साल 2009 की बात है, जब एक रात एक लड़की ने पहली बार मायानगरी मुंबई की धरती पर कदम रखा। शहर के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। उसके हाथ में सिर्फ एक कागज था, जिस पर एक पता और एक फोन नंबर लिखा था। जैसे ही वो एयरपोर्ट से बाहर निकली, कई ऑटो ड्राइवर उसकी ओर बढ़े। घबराहट में उसने सिर्फ इतना कहा, मुझे मरीन ड्राइव छोड़ दो।

श्रीलंका से भारत आई वह लड़की दरअसल मॉडल बनने का सपना लेकर आई थी, लेकिन किस्मत ने उसे अलादीन की जैस्मिन बना दिया। आज वही लड़की पूरी दुनिया में 'मिस श्रीलंकन' जैकलीन फर्नांडिस के नाम से जानी जाती हैं।

अपनी दिलकश मुस्कान और शानदार अदाकारी के दम पर जैकलीन ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। हालांकि उनका बॉलीवुड सफर आसान नहीं रहा। करियर की शुरुआत में उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं और एक साल तक कोई काम नहीं मिला, लेकिन 2011 में आई फिल्म मर्डर 2 ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिला दी।

फिल्मों के साथ-साथ जैकलीन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। उनका नाम कभी सलमान खान, साजिद खान से जुड़ा, तो कभी ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े विवादों ने उन्हें चर्चा में ला दिया।

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation