Print this page

चार्ली किर्क मर्डर मिस्ट्री में गूंजा बेला चाओ, जानें कैसे जुड़ा मनी हाइस्ट सॉन्ग

By September 14, 2025 35

 

मुंबई: यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने हाल ही में बताया है कि चार्ली किर्क की हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक के साथ मिली एक बिना चली गोली के खोल पर एक इटेलियन सॉन्ग ‘बेला चाओ’ लिखा मिला। कुछ दिन पहले यूटा में रहने वाले 22 साल के टायलर रॉबिन्सन ने कथित तौर पर स्नाइपर शॉट से चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी है। टायरल को गिरफ्तार किया गया है।

सीरीज-वीडियो गेम में इस्तेमाल हुआ यह गाना
चार्ली किर्क की हत्या के मामले में अन्य गोली भी मिली, जो इस्तेमाल नहीं हुई, इस पर ही सॉन्ग ‘बेला चाओ’ लिखा था, यह इटेलियन सॉन्ग विरोध करने के लिए इस्तेमाल होता है। दमन करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कई वर्षों से इस गाने का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताते चलें कि ‘बेला चाओ’ 19वीं सदी का पॉपुलर इटेलियन सॉन्ग है। साल 2017 में सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ में भी इस गाने को इस्तेमाल किया गया है। एक बैंक से रुपये चोरी करने की कहानी इसमें दिखाई गई थी। लेकिन इस पैसे का इस्तेमाल चोर, अच्छे कामों के लिए करते हैं। ‘मनी हाइस्ट’ के अलावा गाना ‘बेला चाओ’ एक वीडियो गेम फर्स्ट पर्सन शूटर गेम फॉर क्राई 6’ में भी सुनने को मिला था।

इतिहास से जुड़ते हैं गाने के तार
19वीं सदी में इटली में मजूदरों ने यह गीत सत्ता के विरोध में गाया था। द्वितीय विश्व युद्ध में नाजियों के

Rate this item
(0 votes)
newscreation

Latest from newscreation