×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

भारत में जल्द ही शुरू हो सकता है "5-G", जानिए पूरी खबर

By July 20, 2019 525

टेक : भारत में 4G सेवाएं मिलने को अभी करीब एक साल ही हुए हैं लेकिन लोग अब 5G स्पीड के बारे में चर्चा करने लगे हैं। लेकिन अब सवाल है कि भारत में 5G की सेवा कब से शुरू होगी?

भारत में 2016 में 4G सेवा शुरू हुई तो टेलीकॉम कंपनियों ने बहुत ही तेजी के साथ अपना दायरा पूरे देश में फैला दिया। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालों में डेटा का उपयोग दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। ऐसे में भारतीय बाजार से टेलीकॉम कंपनियां और मोबाइल बनाने वाली कंपनियां को काभी संभावनाएं नजर आ रही हैं।

एक अंग्रेजी अखबार दिए साक्षात्कार में इंटेल के अध्यक्ष वेंकटा मुर्ती रेंडनचिंतला ने कहा है कि भारत बहुत ही जल्दी 5G में जाने वाला है। इसका कारण उन्होंने बताया है कि भारत में निवेश करने के नियम बहुत ही आसान है जिससे कोई भी बाहरी कंपनी आकर यहां पर काम शुरू कर सकती है। उन्होंने भारत में 5G सेवाएं शुरू होने डेट भी बताई है। उन्होंने कहा है कि 5G सेवाएं देने के लिए एक मुश्किल भी है।

उन्होंने कहा कि 2008 के अंत से 3जी सेवांए एमटीएनएल की ओर से शुरू की गई थीं और इसके बाद वोडाफोन और एअरटेल जैसी कंपनियां मार्केट में अपने प्लान लेकर आईं। लोगों को सुचारु रूप से 3जी सेवाएं मिलना शुरू नहीं हुई थीं कि इससे पहले कंपनियों ने 4जी सेवाएं शुरू कर दीं।

लेकिन 5जी के लिए लोगों की आकाक्षाएं भी अपार हैं। लेकिन भारत में 5जी की सेवाएं एक बहुत बड़े व्यापारिक बदलाव गवाह बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि 2020 तक भारत में 5जी सेवाएं शुरू हो सकती हैं।

 

 

 यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

ब्रिटेन नें ईरान को दी चेतावनी, परिणाम भुगतनें को तैयार रहें : ब्रिटेन

देश में इन प्रदेशों को मिले नए राज्यपाल, आइये देखतें हैं, आपके प्रदेश के नए राज्यपाल कौन होंगे

आइये जानते हैं, कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले "हरीश साल्वे" का पुरे देश में क्यों बोलबाला है

भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा में शिवराज नें कह दिया राहुल को रणछोड़ दास गाँधी, कांग्रेस का पलटवार

 

 

 

Rate this item
(0 votes)

Latest from