ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
रायपुर : भाजपा सदस्यता अभियान के राज्य प्रभारी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नें रायपुर में भाजपा सदस्यता अभियान के विषय में समीक्षा की.Read
उन्होनें नए सदस्य बनानें का लक्ष्य पूरा करनें का भरोसा अपनें कार्यकर्ताओं के समक्ष जताया है.
राहुल गाँधी
शिवराज सिंह चौहान नें राहुल गाँधी और कांग्रेस की चुटकी लेते हुए, राहुल गाँधी को रणछोड़ दास गाँधी बता कर, तंज भी कसा. इसके प्रतिक्रिया स्वरुप छत्तीसगढ़ कांग्रेस नें इसे भारतीय जनता पार्टी का बडबोलापन करार दिया. छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रविन्द्र चौबे नें कहा कि “ये शिवराज जी का बडबोलापन है, और राहुल जी के लिए पुरे देश के कांग्रेस के लोग चाहतें हैं कि वे वापिस कांग्रेस के अध्यक्ष पद में आये.” श्री चौबे नें आगे कहा कि “नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अगर राहुल गाँधी जी नें त्यागपत्र दिया है, तो लोकतंत्र में ऐसे मर्यादित कदम के लिए इस प्रकार की बाते नहीं की जानी चाहिए”
रविन्द्र चौबे
सभी जिला प्रभारियों को दिए निर्देश
शिवराज सिंह चौहान नें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आये कार्यकर्ताओं और सदस्यों से चर्चा कर सभी कको ज़रूरी निर्देश दिए. शिवराज नें जनसंघ के पुरानें कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया. शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री और रिपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल और राज्य भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी भी उपस्थित रहे. इन्होनें कार्यक्रम के बाद दलित परिवार के साथ खाना भी खाया.
वहीं शिवराज सिंह चौहान नें कहा कि “पुरे देश में भारतीय जनता पार्टी की 303 सीटें हैं, इतनी बड़ी जीत हासिल करनें के बाद भी भाजपा के किसी भी व्यक्ति नें छुट्टी नहीं मनाई है. भाजपा जश्न के रंग में नहीं डूबी.” उन्होनें आगे कहा कि “हमनें तय किया की हम संगठन पर्व चलाएंगे और भारतीय जनता पार्टी का और विस्तार करेंगें.”
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह नें कहा कि “रायपुर के अनुसूचित जाती बाहुल्य क्षेत्रों में हम जाकर सदस्यता अभियान शुरू कर रहें हैं.” रमन सिंह नें बताया कि “यहाँ आज बहुत अच्छा प्रारंभ हुआ, और आगे भी भाजपा सदस्यता अभियान ऐसा ही चलेगा”
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :
'पहले आवेदन फिर निवेदन और उसके बाद दे दना दन' आकाश विजयवर्गीय नें आखिरकार माफ़ी मांगी