×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

आइये जानते हैं, कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले "हरीश साल्वे" का पुरे देश में क्यों बोलबाला है

दिल्ली : कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय अदालत नें भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है, उसके लिए जिस शख्स की वाहवाही पूरा देश कर रहा है,Read

उन्होनें सलमान खान से लेकर मुकेश अम्बानी तक का केस लड़ा है, और उन केसों में जीत भी हासिल की है. हम बात कर रहें हैं, अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव मामले में भारत की ओर से पैरवी करनें वाले वकील हरीश साल्वे की.

अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) में कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को मिली करारी मात के बाद सोशल मीडिया पर हरीश साल्वे की जम कर तारीफ हो रही है. बता दें कि पाकिस्तान नें अंतर्राष्ट्रीय सुनवाई (ICJ) में दो वकील बदले, वहीँ साल्वे अकेले ही दोनों पाकिस्तानी वकीलों पर भरी पड़े. इस प्रकार जाधव की फांसी रुकवानें में इन्होनें अहम् भूमिका निभाई. बता दें कि हरीश साल्वे भारत में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट वकील हैं. और उनकी गिनती देश के सबसे महंगे वकीलों में होती है. ख़बरों के मुताबिक उनकी एक दिन की फीस करीब 30 लाख रूपए होती है.

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव का केस लडनें के लिए हरीश साल्वे नें बतौर वकील फीस के रूप में महज़ 1 रूपए ही लिए. बता दें कि साल्वे 1999 से साल 2002 तक भारत के सोलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान नें कुलभूषण जाधव को भारतीय जासूस सिद्ध करनें के लिए अपनें वकील पर 20 करोड़ रूपए से ज्यादा बहा दिए, पाकिस्तानी वकील खावर कुरैशी नें कानून की पढ़ाई कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से की है और अंतर्राष्ट्रीय अदालत में केस लादनें वाले सबसे कम उम्र के वकील भी हैं.

हरीश साल्वे -खावर कुरैशी

हरीश साल्वे -खावर कुरैशी

 

पाकिस्तानी मीडिया और जनता की तरफ से सरकार के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अदालत में एक व्यक्ति के लिए वकील पर 20 करोड़ से ज्यादा खर्च करनें को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पद रहा है.

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

नीदरलैंड- अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय नें कुलभूषण जाधव की मौत की सजा को रोका

पाकिस्तान में कैद कुलभूषण जाधव पर अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का फैसला, पढ़िये पूरी खबर

 

WAR : ऋतिक रोशन और टाइगर श्रोफ की फिल्म वॉर का टीज़र लांच हुआ, देखें विडियो

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 18 July 2019 15:44

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक