चर्चा के बाद बिल को पारित किए जाने की संभावना है।
- तीन तलाक बिल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी कहा है कि जो भी तलाक की पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं करेगा उसको जेल होगी।
Union Law Minister Ravi Shankar Prasad in Lok Sabha: There have been 345 cases of triple talaq after the judgment till July 24. Should we leave these women on roads? I am a minister in Narendra Modi govt and not in Rajiv Gandhi govt. pic.twitter.com/yzzlTAG2vl
— ANI (@ANI) July 25, 2019
- कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा '24 जुलाई तक फैसले के बाद तीन तालक के 345 मामले आए हैं। क्या हमें इन महिलाओं को सड़कों पर छोड़ देना चाहिए? मैं नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हूं और राजीव गांधी सरकार में नहीं।'
- कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तील तलाक बिल पर जवाब देते हुए कहा कि दहेज के खिलाफ कानून आप (कांग्रेस) लाए, 498 A आप लाए फिर शाह बानो के केस में ऐसा क्या हो गया कि भारी बहुमत होने के बाद भी आपके कदम हिलने लगे।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविशंकर ने आगे कहा कि शाह बानो से लेकर शायरा बानो तक यही चल रहा है। वोट बैंक की राजनीति के कारण यह हो रहा है। आज तीन तलाक पर कांग्रेस के पांव फिर हिल रहे हैं।
- सात अगस्त तक का संसद का सत्र बढ़ा दिया गया है।लंबित चल रहे विधेयकों और जरूरी विधायी कार्यो को निपटाने के लिए संसद के मौजूदा सत्र को आगे बढ़ाया गया है।
Sources: Parliament session to be extended till August 6. pic.twitter.com/Mdp6Sv1fPP
— ANI (@ANI) July 25, 2019
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :
'RTI संशोधन बिल' या 'RTI उन्मूलन बिल' आइये देखतें हैं, सुचना का अधिकार में क्या कुछ संशोधित किया है