×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

पाकिस्तान में 26/11 हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार

By July 17, 2019 552

News Creation : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आतंक रोधी विभाग (सीटीडी) ने लाहौर में अवैध तरीके से एक भूखंड हड़पने और उस पर मदरसा बनाने के लिए सईद और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. लाहौर में आतंक रोधी अदालत (एटीसी), ने सईद और उसके सहयोगियों- हाफिज मसूद, अमीर हमजा और मलिक जफर को हाल ही में अपने मदरसे के लिए जमीन के अवैध इस्तेमाल से जुड़े मामले में तीन अगस्त तक 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी.

अमेरिका के वित्त विभाग ने सईद को आतंकवादी सूची में डाल रखा है और अमेरिका ने 2012 से ही सईद को सजा दिलाने के लिए सूचना देने के वास्ते एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव में पाकिस्तानी अधिकारियों ने जेयूडी और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों और आतंकवाद के वित्त पोषण के वास्ते निधि जुटाने के लिए ट्रस्टों के इस्तेमाल के मामलों की जांच शुरू की है.

सईद के नेतृत्व वाले जेयूडी को 2008 मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार लश्करे तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है. संबंधित घटनाक्रम में, लाहौर उच्च न्यायालय ने सईद और उसके सात सहयोगियों द्वारा आतंक के वित्तपोषण और धन शोधन के आरोपों को चुनौती देने वाली याचिकाओं के संबंध में संघीय सरकार, पंजाब सरकार और आतंक रोधी विभाग को नोटिस जारी किया. दो हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा गया है. 

उज्वल निकम

भारत के विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम नें इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्या कहा-

विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा पाकिस्तान पूरी दुनिया को पागल बना रहा है कि उसने हाफिज सईद को गिरफ्तार कर लिया है. हमें देखना होगा कि वह क्या सबूत कोर्ट के आगे रखता है. उसे सजा दिलाने के लिए किस तरह की कोशिश करता है. अन्यथा ये एक ड्रामा है.  भारत सरकार के वकील उज्जवल निकम कई चर्चित मर्डर और आतंकी हमलों की पैरवी कर चुके हैं. जिन आतंकवादी घटनाओं में उन्होंने पैरवी की है उनमें 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट और 2008 मुंबई धमाके प्रमुख हैं. इनके अलावा जिन चर्चित हत्याओं में पैरवी कर चुके हैं उनमें गुलशन कुमार मर्डर, प्रमोद महाजन मर्डर केस और 2013 मुंबई गैंगरेप केस प्रमुख है.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -

तो इस लेख के बाद शुरू हुआ है, "#sareetwitter" पढ़िये ये रोचक जानकारी, देखें लोगों की प्रतिक्रिया

नए संकट में पड़े पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी मुकेश गुप्ता, ज़मीन विवाद में गिरफ्तारी तय

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 17 July 2019 18:02

Latest from