ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
रायपुर : पूर्व आई.पी.एस. और निलंबित अधिकारी मुकेश गुप्ता कभी भी गिरफ्तार हो सकतें हैं. खबर मिली है कि दिल्ली स्थित उनके निवास पर पुलिस नें कार्यवाही करते हुए उनको गिरफ्तार करनें के लिए, एक बार दबिश दे चुकी है, लेकिन मुकेश गुप्ता वहां नहीं मिले. Read
आखिर मामला क्या था
मामला दरअसल ये था कि मानिक मेहता के शिकायत पर मुकेश गुप्ता पर दुर्ग के सुपेला थाना में धारा 409, 420, 467, 471, 201 और 421 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था. ये भी बता दें कि मानिक मेहता कि बहन मिक्की मेहता के साथ मुकेश गुप्ता नें विवाह किया था, और उसके कुछ समय के बाद ही मिक्की मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. मानिक मेहता नें, मुकेश गुप्ता पर आरोप लगाया है कि उन्होनें एस.पी. रहते हुए, नकली दस्तावेजों के आधार पर साडा की मोतीलाल आवासीय योजना में ज़मीन का आवंटन अपनें नाम पर करवाया था. पुलिस के पास की गयी रिपोर्ट के अनुसार साडा के सदस्य होनें के रूप में अपने पद का दुरूपयोग करके, मुकेश गुप्ता नें साडा भंग होनें के एक दिन के बाद ही 9 जून 1998 को 2928 वर्गफूट भूमि अपनें नाम पे करवा ली थी. इस भूमी के बदले लगभग दुगुने भूमी 5810 वर्गफीट भूमि की रजिस्ट्री करवाई, इस भूमी का भुगतान 13 जून को चेक देकर किया गया. जमीन क्रय करने पश्चात मुकेश गुप्ता ने उस पर भवन निर्माण कराया, मामले की शिकायत के बाद मुकेश गुप्ता नें ज़मीन बेच दिया और दिल्ली में 1 करोड़ 5 लाख का एक नया घर ख़रीदा.
मुकेश गुप्ता नें अपनी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में ईओडबल्यू में एक पत्र लिखकर कहा है कि ‘दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, सुपेला टीआई राजेंद्र सिंह, टीआई विनय सिंह समेत छह-सात पुलिस कर्मियों ने उनकी अनुपस्थिति में वैधानिक दस्तावेजों के बगैर घर पर दबिश दी. उस दौरान उनकी पत्नी और बेटियां मौजूद थी. घर में कोई पुरूष सदस्य मौजूद नहीं था. इस कार्यवाही का कोई दस्तावेज पत्नी को को उपलब्ध नहीं कराया गया. इस मामले में परिजनों ने दिल्ली के संबंधित पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई है.’
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें
नीचे दिए ‘स्टार्स (*)’ पर हमारी खबर को रेटिंग दें और कमेंट बॉक्स में अपनें विचार ज़रूर बताएं
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -
मुंबई के डोंगरी इलाके में एक 5 मंजिला इमारत ढही, 80 से ज्यादा लोगों की दबे होनें की खबर