वहीँ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने 27 बरस की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की आलोचना की है। आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया था।
पूर्व कप्तान अकरम ने ट्वीट किया, ‘मेरे लिए मोहम्मद आमिर का यह फैसला हैरानी भरा है क्योंकि इस उम्र में ही आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में ही आपके हुनर की असली परीक्षा होती है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट और इंग्लैंड में तीन टेस्ट में आमिर की जरूरत होगी।’
To me Mohammad Amir retiring from Test cricket is a bit surprising because you peak at 27-28 and Test cricket is where you are judged against the best, it’s the ultimate format. Pakistan will need him in two Tests in Australia and then three in England.
— Wasim Akram (@wasimakramlive) July 26, 2019
वहीं शोएब ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘आमिर के पास यह पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने का समय था। यदि मैं 27 साल का होता तो टेस्ट क्रिकेट खेलता। यह किसी क्रिकेटर की असली परीक्षा है। आमिर को पाकिस्तान के लिए टेस्ट जीतने चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान अभी इस प्रारूप में जूझ रहा है।’ हालांकि पूर्व कप्तान वकार युनूस ने उन्हें वनडे के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं।’
Verified#MohammadAmir resigns from International Test Series at just 27.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 26, 2019
Are Hasan Ali and Wahab Riaz next?
Watch the full video on my YouTube channel: https://t.co/6Gqt90FYjh
#ShoaibAkhtar #MohammadAmir #HasanAli #Cricket #TestSeries pic.twitter.com/sP4sdFvWn6
ब्रिटेन में रहना चाहते हैं सन्यास के बाद
गेंदबाज मोहम्मद आमिर संन्यास लेने के बाद अब पाकिस्तान छोड़ने की तैयारी में हैं। आमिर अब पाकिस्तान के लिए नहीं खेलना चाहते हैं। उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर ब्रिटेन में मकान भी खरीदने वाले हैं ताकि स्थायी रूप से वहीं रह सके।
आमिर ने 2016 में ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी। पाकिस्तान के अखबार ‘द ट्रिब्यून’ के मुताबिक, आमिर ने स्पाउस वीजा (पत्नी की नागरिकता के आधार पर मिलने वाला वीजा) के लिए आवेदन किया है। जिसके मुताबिक आमिर 30 माह के लिए ब्रिटेन में रह पाएंगे। बाद में तय मानकों को पूरा करते ही उन्हें स्थायी नागरिकता भी मिल सकती है। साथ ही 27 वर्षीय आमिर लंदन में अपने लिए घर भी तलाश रहे हैं, जहां वे अपनी आगे की जिंदगी बीता सके।
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :