ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
न्यूज़ क्रिएशन : दरअसल खबर भले ही छोटी हो मगर इस सोच के साथ हर एक सरकारी शाला नें कार्य शुरू किया, तो सरकारी शालाओं में पढ़नें वाले छात्र, बड़े-बड़े निजी शालाओं के छात्रों को बराबर की टक्कर दे सकते हैं. ये एक तरीका है, जिसपर अगर सरकारी अध्यापकों नें अमल कर लिया तो शायद छात्रों के ज्ञान तथा उनके स्वाभिमान की रक्षा बहुत ही खूबी से की जा सकती है.Read
छात्रा के साथ शाला विकास समिति के सदस्य और सभी अध्यापक
कक्षा ग्यारवी में विकास खंड तोकापाल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केशलुर में पढ़नें वाली छात्रा कु. सानिया कश्यप एक प्रतिभावान छात्रा है. अत्यंत निर्धन परिवार से सम्बन्ध रखनें वाली सानिया कश्यप के रास्ते पर निर्धनता आड़े नहीं आई. उसकी लगन, मेहनत, कठोर परिश्रम, नें कुछ ऐसा किया जो अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक मिसाल बनकर सामनें आ रही है.
आखिर क्या खास है इस पहल में
हर एक गाँव और कस्बें में ऐसे सम्मानित जनप्रतिनिधि, व्यवसायी और प्रचलित लोग रहतें हैं, जो अपनें इलाके में मौजूद शाला और विद्यार्थियों के किसी भी प्रकार से कुछ करने की चाह ज़रूर रखतें हैं. अब ये शाला के प्राध्यापक और शिक्षकों की ज़िम्मेदारी बन जाती है, कि वे ऐसे निवासियों को सम्मान के साथ शाला परिवार से जोड़े और उन्हें विद्यार्थियों के लिए प्रेरित करें. इसी तर्ज पर केशलुर शाला में एक शाला विकास समिति का गठन किया गया है, जिसमें सक्रीय सदस्य व स्थानीय निवासी नीरज वर्मा नें परीक्षा के पहले ही घोषणा की थी कि केशलुर शाला से जो भी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक से अधिक लायेगा उसे वे शाली सामग्री (कॉपी, पुस्तक आदि) हेतु प्रोत्साहन राशी प्रदान करेंगें. इससे छात्रों में एक विशेष मनोबल का बढ़ना और अपनी परीक्षा के समय ज्यादा जागरूक होकर पढ़ाई के प्रति इमानदार होना स्वाभाविक था.
ऐसे में शाला कि सानिया कश्यप नें गत-वर्ष आयोजित कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में पूर्णांक 100 अंकों के पेपरों में विषयवार हिंदी में 92, अंग्रेजी में 73, संस्कृत में 85, गणित में 86, विज्ञान में 90 और सामाजिक विज्ञान में 89 अंक प्राप्त किये हैं. इस प्रकार उसनें 6 में से 5 विषयों में डीस्टीक्शन (विशेष योग्यता) हासिल की. बता दें कि उसनें 85.83 प्रतिशत बनाया है.
जिसकी जानकारी मिलनें पर शाला में आयोजित प्रार्थना सभा में समस्त विद्यार्थियों, प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में स्थानीय निवासी संजय, सविता व नीरज वर्मा, जो प्रतिष्ठित केशलूर ढाबा के संचालक हैं, उन्होनें सानिया कश्यप को अध्ययन कार्य हेतु 2100 रुपये नकद राशी भेंट स्वरुप प्रदान किया गया. जो उस बच्ची के लिए काफी बड़ी बात थी.
केशलुर ढाबा संचालक नीरज वर्मा नें कहा कि भविष्य में अगर सानिया को अध्यन हेतु किसी भी सामग्री की आवश्यकता हो तो वे उसे ज़रूर देंगे.
भावुक होकर छात्रा नें इस प्रकार बताया अपना सपना
मंच से छात्रा कु. सानिया कश्यप नें बेहतर परिणाम का श्रेय संस्था के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं और अपनें परिवार को दिया. सानिया नें आगे कहा कि ‘हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी, मगर मैनें लगातार मेहनत की, जिसका ये परिणाम आया है.’ उन्होनें आगे कहा कि ‘भविष्य में मैं इसी प्रकार मेहनत कर के डॉक्टर बनना चाहूंगी. और बस्तर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में पढ़ कर बस्तर के लोगों की सेवा करना चाहूंगी.’
अपनें उद्बोधन से संस्था प्राचार्य नें बच्चो को किया प्रोत्साहित
वहीं संस्था के प्राचार्य विदुशेखर झा नें संस्था की होनहार छात्रा सानिया कश्यप के सम्मान में पुरस्कार देनें पर संजय, सविता तथा नीरज वर्मा का आभार व्यक्त किया. साथ ही मंच से उन्होंनें संबोधन के दौरान कहा कि ‘जब समाज के जिम्मेदार लोग शाला के प्रति रूचि लेते हैं, बच्चों को प्रोत्साहित करतें हैं तो विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं का हौसला और अधिक मज़बूत होता है. ऐसी पहल प्रत्येक शाला और गाँव में हो तो निश्चित तौर पर हमारे विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा. हमारा बस्तर आगे बढ़ेगा. अच्छे परिणाम प्राप्त करनें के लिए ऐसे सकारात्मक प्रयास, इरादे को और मजबूत करतें हैं. ऐसे प्रोत्साहन को देखकर अन्य बच्चे भी प्रेरणा लेतें हैं.’ उन्होनें अंत में ग्रामीणों, पलकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए आभार भी दिया.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :
'RTI संशोधन बिल' या 'RTI उन्मूलन बिल' आइये देखतें हैं, सुचना का अधिकार में क्या कुछ संशोधित किया है