×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

Print this page

India Vs West-Indies : जानें मैच का ताज़ा हाल, बारिश नें बाधित किया मैच

By August 06, 2019 722

News Creation : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज जारी है। सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में कुछ ही देर में खेला जाना है।

मैच पर बारिश का संकट बना हुआ है। हालांकि अब बारिश रुक चुकी है और कवर्स भी हटाए जा चुके हैं, लेकिन टॉस होने में कुछ देरी और होगी।

मैच शुरू होने का लोकल समय 10:30 AM (रात 8 बजे भारतीय समय के मुताबिक) है और टॉस 10 AM (शाम 7:30 भारतीय समय के मुताबिक) पर होना है। इसके अलावा कुछ देर पहले बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया कि गुयाना में बादल छाए हुए हैं। मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और ऐसे में मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस मेथड से निकल सकता है या फिर मैच बारिश की भेंट भी चढ़ सकता है। पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए, जबकि तीसरा मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है।

 

मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाना है। जबकि गुयाना में बारिश की आशंका बनी हुई है। ऐसे में मैच पर बारिश का असर पड़ सकता है। सीरीज के दूसरी टी20 मैच में भी बारिश ने खेल पर असर डाला था और भारत ने डकवर्थ लुइस मेथड से मैच 22 रन से जीत लिया था। सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर चुकी है, ऐसे में आखिरी मैच में राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है, इसके अलावा श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को भी प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल सकती है। 

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसा हो सकता है: 

भारत का संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, दीपक चाहर।

वेस्टइंडीज का संभावित प्लेइंग XI: एविन लुईस, सुनील नरेन, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, खारे पियरे, शेल्डन कोट्रेल, ओशाने थॉमस।

 

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

Rate this item
(0 votes)

Latest from

Related items