×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

O.D.I. - कल है भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला, आइये देखते हैं किन खिलाडियों को मिला है मौका

News Creation : भारत नें टी-20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज को बुरी तरीके से हराने के बाद इस गुरुवार को मेजबान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच खेलेगी.

समर्थकों नें भारतीय टीम को विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखरी बार वन डे खेलते देखा था. जिसमें भारतीय टीम  हार गयी थी. बता दें उस मैच के बाद भारत का इस प्रारूप में पहला मैच होगा. इस बार भी पूरी दुनिया की निगाह होगी भारत की सलामी बल्लेबाजी जोड़ी और नंबर चार पोजिशन पर टिकी होगी.

प्लेयिंग इलेवन

आइये जानते हैं हमारी भारतीय टीम की संभावित प्लेयिंग इलेवन

  • विश्व कप के दौरान चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस मैच के साथ एकदिवसीय प्रारूप में वापसी करेंगे.
  • शिखर धवन नें 130 मैचों में 17 शतक जड़ें हैं, और पूरी उम्मीद है कि वे एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बैट्समैन के रूप में उतरेंगें.
  • मौजूदा ओपनर लोकेश राहुल ऐसी स्थिति में चौथे नंबर पर उतरा जा सकता है.
  • वहीँ कप्तान विराट कोहली हमेशा की तरह तीसरे नंबर पर उतरेंगे.
  • विकेटकीपर की भूमिका ऋषभ पंत को ही मिलेगी. भारत के पास इस वक्त ऋषभ एक अनुभवी विकेटकीपर हैं. और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में जिस तरह नंबर छह पर उहोनें विस्फोटक पारी खेली थी टीम को उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
  • वहीँ मध्यक्रम में भारतीय टीम के पास दो संभावनाएं हैं. जिसके लिए मनीष पांडेय और श्रेयस अय्यर, इन दोनों में से किसी एक को वनडे में मौका मिलेगा. हालाँकि मनीष पांडेय टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, ऐसे में शायद टीम प्रबंधन श्रेयश अय्यर को मौका दे सकती है.
  • अगर स्पिन देपर्त्मेंत की बात करें तो युज्वेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को ही प्लेयिंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
  • वहीँ तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है. और उनके विकल्प के रूप में मोहम्मद शमी तेज़ गेंदबाज़ के रूप में टीम का हिस्सा होंगें.
  • नवदीप सैनी जो तेज़ गेंदबाज़ हैं, वे इस मैच से वनडे क्रिकेट में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगें.

भारतीय टीम - विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान अंतिम संस्कार किया गया, पुत्री नें दी मुखाग्नि

सुषमा स्वराज नें मौत से कुछ समय पहले ही हरीश साल्वे को कहा था कि कल आकर अपना 1 रूपए ले जाना

Rate this item
(1 Vote)

  • RO no 13073/67 " C
  • R.O.NO.13073/67 " B
  • R.O.NO.13073/67 " A
  • R.O.NO.13073/51 " D

Ads

RO no 13073/67 " C
R.O.NO.13073/67 " B
R.O.NO.13073/67 " A
R.O.NO.13073/51 " D

MP info RSS Feed

फेसबुक