इनकी आनें वाली फिल्म वॉर का टीज़र रिलीस हो गया है, बता दें की ये टीज़र बहुत ही कमाल का है. इसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रोफ कमाल के एक्शन दिखा रहें हैं. जो उनके फैन्स के लिए एक ज़ोरदार खबर है.
इस टीज़र में बीके से लेकर प्लेन तक ऋतिक रोशन और टाइगर श्रोफ अपनें एक्शन दिखा रहें हैं. इस टीज़र को यशराज फिल्म्स नें ट्विटर पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है '2 हीरोज, वन वॉर' आगे लिखा है 'प्रेसेंटिंग ऋतिक रोशन वर्सेज टाइगर श्रोफ, हूज टीम ओं यू आर'
यशराज फिल्म्स के बैनर टेल बनीं इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रोफ के अलावा वाणी कपूर भी हैं. ये फिल्म गाँधी जयंती के दिन रिलीज़ होगी. यानि 2 अक्टूबर को आप इस फिल्म को अपनी नजदीकी सनेमा घरों में देख सकते हैं.
Movie Credits: Starring: Hrithik Roshan, Tiger Shroff, Vaani Kapoor Director: Siddharth Anand Producer: Aditya Chopra Background Track: ‘Equalizer’ Master & Publishing: SPM Music Release Date: 2 October 2019
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें
नीचे दिए ‘स्टार्स (*)’ पर हमारी खबर को रेटिंग दें और कमेंट बॉक्स में अपनें विचार ज़रूर बताएं
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -