ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
News Creation (मनोरंजन) : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई कर रही है. दर्शकों का प्यार फिल्म को मिल रहा है. बढ़ते दिनों के साथ सुपर 30 की कमाई और बढ़ रही है. और उम्मीद है की बहुत जल्द फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए. पिछले 4 दिनों में फिल्म नें लगभग 54 करोड़ की कमाई कर ली है, फिल्म निर्माता और निर्देशक शेखर कपूर नें भी फिल्म की काफी तारीफ़ की है. असल में शेखर कपूर नें हाल ही में ट्विट कर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में ज़ाहिर की. इनके अलावा और भी स्टार्स और फिल्मों से जुडी हस्तिय ऋतिक रोशन की सुपर 30 की काफी तारफ की है. शेखर कपूर नें ट्विट कर लिखा कि “सिनेमा हॉल में फिल्म देखते हुए मैं सोच रहा था कि कहीं कोई मेरे आंसूओं को न देख ले, क्योकि फिल्म देखते हुए मैं रो रहा था. सुपर 30 एक अच्छी कहानी होनें के साथ साथ एक अलग किस्म की कहानी है. ऋतिक रोशन की परफॉरमेंस नें मुझे इमोशनल कर दिया.”
Watching Hindi cinema in the theatres is a cathartic experience for me. I sit quietly in the theatre hoping no one notices my tears flowing. #super30 did that to me. It’s such a good story (and true) and a completely different @iHrithik Roshan’s performance overwhelmed me.
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) July 15, 2019
सुपर 30
खबरों में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सुपर 30 की स्पेशल स्क्रीनिंग में उनके घर के सदस्य भी उनकी एक्टिंग देख कर रो दिए थे. रिपोर्ट के अनुसार उनकी माँ और उनकी नानी फिल्म देखते हुए रो दिए थे. सुपर 30 में ऋतिक बिहार के एक शिक्षक आनंद कुमार का किरदार निभाते नज़र आये, जिन्होनें बड़े संघर्ष के बाद सुपर 30 के नाम से एक कोचिंग इंस्टिट्यूट बनाया है. ये आनंद कुमार की ज़िन्दगी पर बनीं एक बायोपिक है.
खास बात ये है कि फिल्म को बिहार की सरकार नें दर्शकों के लिए टैक्स फ्री कर दिया है.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.